Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home1/cqirbnmy/public_html/taazaclick/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math-pro domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home1/cqirbnmy/public_html/taazaclick/wp-includes/functions.php on line 6114
Discover Grok: Elon Musk's Revolutionary AI That's Set To Transform The Future! - Taazaclick.com

Discover Grok: Elon Musk’s Revolutionary AI That’s Set to Transform the Future!

आज के समय में AI को कौन नही जानता है एलन मस्‍क ने भविष्‍य में इसकी जरूरत को पहले ही भाप लिया और इसके लिए एलन मस्‍क ने अपनी एक नई कम्‍पनी को लॉंच किया  जिसका नाम xAI रखा इस कम्‍पनी का उददेश्‍य ऐसा AI बनाना जो human level की जरूरतो को पहचान सके इसी के तहत Grok नाम का AI बनाया ।

xAI का लक्ष्‍य

एलन मस्‍क की कम्‍पनी के लक्ष्‍य की बात करें तो यह कम्‍पनी ऐसा AI बनाना चा‍हती है जिसकी समझ का स्‍तर इतना बेहतर हो की मानव की हर आवश्‍यकता समझ सकेंx

एलन मस्‍क ने xAI चैट टूल किया सार्वजनिक करते हुये xAI के ब्‍लॉग में बताया कि  large language model Grok 1 का बेस मॉडल वेट तथा नेटवर्क आर्किटेक्‍चर के सोर्स कोड को जारी कर रहें है। 

इसका मतलब यह है कि यह मॉडल अभी किसी भी specific application  जैसे संवाद के लिए  fine tuned नही है।

आपको यह जान कर आश्‍चर्य होगा की grok 1 में 314 बिलियन पैरामीटर मिक्‍सचर ऑफ एक्‍सपर्टस मॉडल है जिसे AI में उपयोग किया जा रहा है।

Grok – xAI First Project

एलन मस्‍क ने AI के अपने पहले प्रोजेक्‍ट का नाम Grok रखा है जिसका प्रमुख्‍य उददेश्‍य एक ऐसा AI का माडल तैयार करनाा जो आज की तेज भागती दुनिया की जरूरतो को तुरन्‍त समझ कर उसका समाधान निकाल सकें । इसे high level का AI बनाया जा रहा है जो बहुत ही अधिक एडवांस बर्चुअल असिस्‍टेंट का काम करेंगा।

Grok क्‍या है ?

र्गोक चैटजीपीटी और गुगल बार्ड के समान ही एक एआई टूल है जिसे xAI ने विगत वर्ष नवम्‍बर में लॉच किया था।
रिसर्चर एवं डेवलपर्स के लिए यह ओपन सोर्स उपलब्‍ध है जिसे देखकर रिसर्चर एवं डेवलपर्स बग आदि निकाल सकते है। इसका उपयोग करने के लिए https://github.com/xai-org/grok-1 इस लिंक में दिये गये निर्देशों के अनुसार कर सकते है।   

एलन मस्‍क ने बताया कि Grok बहुत ही समझदारी के साथ काम कर रहा है जो आपके सवालों के जवाब बहुत ही सटीक तरीके से दे सकता किन्‍तु कुछ सवालों के जवाब नहीं देगा जैसे- ड्रग्स बनाने का तरीका पूछेंगे तो यह जवाब नही देगा। ग्रोक एक्स पर साझा की गई जानकारियों को रियल टाइम में एक्सेस कर यूजर्स के सवालों के जवाब दे सकता है।

कंपनी ने बताया है कि अपाचे 2.0 लाइसेंस के तहत ओपन सोर्स में एलएलएम प्रदान किया जा रहा है आप इस कोड के लिए GitHub से AI मॉडल के सोर्स तक पहुंच सकते हैं।

यदि हम अपाचे 2.0 लाइसेंस की बात करें तो आपको पता होना चाहिए कि इस लाइसेंस में कमर्शियल यूज के अलावा मॉडिफिकेशन और री-डिस्ट्रीब्यूशन भी शामिल हैं। जिसका अर्थ यह है कि कोई भी डेवलपर्स इस एलएलएम पर अपने एप्लिकेशन को तैयार कर सकते हैं और बेच भी सकते हैं। यदि आप इसके कमर्शियल लाइसेस चाहते है तो आपके लिए Grok-1 अक्तूबर 2023 से उपलब्ध होगा।

Grok – Role of xAI and Tesla

टेस्‍ला की बात करें तो यह एलन मस्‍क की अलग कम्‍पनी है जो xAI के ग्रोक प्रोजेक्‍ट के लिए अपना डेटा एवं तकनीकी को आवश्‍यकता के अनुसार एक्‍चेन्‍ज करेंगें

Nvidia H100 AI

xAI को बहुत बेहतर बनाने के लिए एलन मस्‍क ने Nvidia H100 AI की लगभग 100000 से अधिक चिप का उपयोग कर AI को प्रशिक्षित किया है इसका उपयोग AI के महत्‍व को उजागार किया है ये चिप बहुत ही अधिक शक्तिशाली है जो AI को प्रशिक्षित करने में बहुत ही अधिक उपयोगी है।

किसी भी AI को Trend करने में बहुत अधिक मात्रा में Computational power की जरूरत पडती है इसके लिए Nvidia H100 का उपयोग किया गया है जो इस समस्‍या का समाधान कर रही है। 

AI के फायदे और नुकसान क्‍या हैं?

मानव जाति ने जैसे जैसे विकास किया है उसने कोई न कोई नई तकनीक का ईजाद किया है तकनीक का ईजाद हमेशा अच्‍छे के लिए किया जाता है किन्‍तु उसके फायदे के साथ साथ नुकसान भी होते है।

आज इस लेख में हम AI के फायदे और नुकसान क्‍या हैं? के बारे में भी जानेगें।

AI के फायदे

इसका सबसे बडा फायदा यह है कि हमे अपनी किसी भी समस्‍या के लिए अब भटकना नही पड रहा है और ना ही ज्‍यादा खोजबीन करनी पड रही है AI को अपना प्रश्‍न बताओ उत्‍तर तुरंत ललो ।

आज जिस प्रकार तेजी से काम के तरीके बदल रहें है उसमें कम्‍पनी और कर्मचारियों दोनो को AI की जानकारी होना आवश्‍यक है किसी भी कम्‍पनी की ग्रोथ में वर्तमान समय में AI  बहुत ही महात्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

एनालिसिस एवं इस एनालिसि‍स को प्रजेन्‍ट करने के लिए तुरन्‍त चार्ट फलो तैयार करना अब बहुत ही आसान हो चुका है ।

AI के आने से कम्‍पनियों में कार्य के दौरान होने वाली मानवीय त्रुटि में बहुत कमी आ चुकी है। तथा काम में गुणवत्‍ता के साथ साथ सही एवं सटीक जानकारी तुरन्‍त प्राप्‍त हो जाती है ।

AI के नुकसान

AI सुरक्षा:

AI का इतना अधिक सफल रहना इसके गलत हाथो से इस्‍तेमाल चिंता का विषय बन रहा है।

आज बहुत सारे आनलाईन फ्रॉड में इसका दुर्पयोग किया जा रहा है इसलिए इसके सुरक्षा का विषय आज एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है।

इसके साथ ही मानव श्रम कम होने से बेरोजागारी बहुत तेजी से बढने में यह भी प्रमुख्‍य कारण है ।

निष्‍कर्ष-

एलन मस्‍क की कम्‍पनी  ने अपने नये प्रोजेक्‍ट र्गोक के माध्‍यम से AI की दुनिया में एक नई क्रान्ति लाई है जिसमें इसमे उपयोग होने वाले Nvidia H100 AI 10 लाख चिप इसे स्‍थापित करती है। लेकिन इसके सफल होने के लिए अनुमान लगाना जल्‍दबाजी होगी । यह देखना बहुत ही दिलचस्‍प होगा कि xAI का क्‍या बदलाव  ला पाता है।

FAQ

XAI क्‍या है और इसका उदे्श्‍य क्‍या है ?

एलन मस्‍क ने AI की दुनिया में एक नई क्रान्ति लाई है इस क्रांति का नाम XAI है जो एक कम्‍पनी है जो AI बनाने का काम कर रही है इस कम्‍पनी का पहला प्रोजेक्‍ट GROK है।

Grok क्‍या है ?

 ग्रोक    चैटजीपीटीऔर गुगल बार्ड के समान ही एक एआई टूल है जिसे xAI ने विगत वर्ष नवम्‍बर में लॉच किया था।   

इसे भी पढे – सावधान- WhatsApp पर फोटो, विडियो बैकअप के लिए देना होगा पैसा ? जाने क्‍या है नियम

इसे भी पढे – Google Crome New AI Feature 

इसे भी पढे-  Elon Musk का AI बवाल: 10 लाख चिप्स के साथ AI की दुनिया में नया रिकॉर्ड!

credit to news website

Hello friends, my name is Kiran , I am journalist with more than five years of experience in digital journalism. I am the Writer of this blog and share all the information related Internet, Review, News and Technology through taazaclick website.

Leave a Comment