“ सावधान- WhatsApp पर फोटो, विडियो बैकअप के लिए देना होगा पैसा ? जाने क्‍या है नियम “

kiran
3 Min Read
whatsapp udates

WhatsApp, एक लोकप्रिय messaging प्लेटफ़ॉर्म है, जो एंड्रॉयड डिवाइस पर व्‍हाटसअप के चैट हिस्ट्री बैकअप पर Upcoming Updates लेकर आ रहा है ।आपको आने वाले Updates के बारे में पता होना चाहिए ताकि चैट डेटा के साथ आपका एक स्मूथ अनुभव बना रहे।

WhatsApp New Update

एक महत्वपूर्ण सूचना के रूप में, आपको यह बताना चाहेगें कि जिस प्रकार व्‍हाटसअप बैकअप्स को अन्य मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म्स पर रखा जाता है उसी प्रकार जल्द ही, एंड्रॉयड पर व्‍हाटसअप बैकअप्स आपके Google अकाउंट क्लाउड स्टोरेज को यूज करके उसमें बैकअप्‍स रखेगा।
यह बदलाव पहले, व्‍हाटसअप के बीटा वर्सन के उपयोगकर्ताओं के लिए प्रारंभ होगा, फिर धीरे-धीरे सभी व्‍हाटसअप उपयोगकर्ताओं के लिए यह बदलाव आगले वर्ष से शुरु होगा।

यदि आप एंड्रॉयड फोन पर WhatsApp बैकअप्स को activate करने का निर्णय करते हैं, तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके  व्यक्तिगत Google अकाउंट्स में आपको मुफ्त में 15GB का स्टोरेज मिलता  है।

यह 15GB का मुफ्त स्टोरेज अन्‍य मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म्स की तुलना में तीन गुण अधिक है जिसका उपयाोग  Google ड्राइव, Gmail, और Google फ़ोटोज़ पर साझा किया जाता है।

Google storage limits Uses

यदि कोई एंड्रॉयड फोन यूजर्स WhatsApp पर फोटो, विडियो, या चैट का बैकअप रखना चाहेगा तो उसके गुगल ड्राईव में उपलब्‍ध storage limits तक ही आप बैकअप रख सकेंगें।

यदि आपको नये WhatsApp पर फोटो, विडियो, या चैट का बैकअप रखना है तो पुराना बैकअप जो उपयोग का नही है उसे आपको अपने गुगल ड्राईव से डिलिट करना होगा ।

Clean up & troubleshoot your Google storage

यदि आपके पास personal Google Account है और आप large files या photos को गुगल ड्राईव से हटाना चाहते है जो गुगल का storage management tools आपकी हैल्‍प कर सकता है ।

आप WhatsApp से directly फोटो, विडियो, या चैट को delete कर सकते है, WhatsApp से directly डिलिट की गई फोटो या विडियों आपके गुगल ड्राईव से भी डिलिट हो जायेगी, जिससे आपका गुगल ड्राईव का स्‍टोरेज खाली हो जायेगा और WhatsApp का नया बैकअप अपने गुगल ड्राईव पर ले सकते है।

इसे भी पढें – Moto G24 Power – नये बे‍हतरीन फिचर्स के साथ : Check price in India

get more storage with Google One

आपके पास एक और तरीका है जिससे आप अपनेGoogle One के स्‍टोरेज को बढा सकतें है इसके लिए आपको Google One के स्‍टोरेज को upgrade करना होगा जिसकी अधिक जानकारी के लिए यहॉ क्लिक करें।

By kiran
Follow:
Hello friends, my name is Kiran , I am journalist with more than five years of experience in digital journalism. I am the Writer of this blog and share all the information related Internet, Review, News and Technology through taazaclick website.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *