Last updated on September 25th, 2024 at 01:39 pm
इस आर्टिकल में हम आपको टाटा स्टील के शेयर प्राईज टार्गेट आगामी वर्षो में क्या रहेगें के बारे में बतायेगें । इसलिए हमारे आर्टिकल का टाईटल Tata Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 है ।
जैसे की आपको पता है कि NSE में लगभग 5000 से अधिक स्टॉक लिस्टेड है किस स्टॉक को खरीदना फायदेमन्द होगा बहुत ही दुविधा का विषय होता है । इसलिए निवेश करने से पहले अध्ययन बहुत ही जरूरी होता है ।
इसलिए टाटा स्टील के शेयर खरीदने से पहले Tata Steel के Future के बारे में जाना बहुत जरूरी है ।
Table of Contents
tata Steel – Company Profile
टाटा कम्पनी ग्रुप आफ कम्पनी है जिसे Tata Iron and Steel Company Limited (TISCO) के नाम से जाना जाता है इसी ग्रुप से टाटा स्टील भी है जिसके बारे में हम आज बात कर रहें है जो कि विश्व की सबसे अधिक स्टील उत्पादन करने बाली कम्पनी है।
इसके औसत वार्षिक उत्पादन क्षमता की बात करें तो कम्पनी लगभग 35 मिलियन टन वार्षिक कच्चे इस्पात का उत्पादन करती है पिछला वित्तीय वर्ष जो 31 मार्च 2023 को समाप्त हुआ है।
इसमे कम्पनी का लगभग 2,43,353 करोड रूपये का टर्नओवर दर्ज किया गया है । 77000 हजार से अधिक रोजगार के साथ कम्पनी पॉच महाद्वीप में अपना काम कर रही है।
Tata Steel Fundamental Analysis
- Tata Steel Fundamental की बात करें तो हम आपको बताना चाहेगें की वर्तमान में कंपनी ने अपना मार्केट कैप ₹1,91,870 करोड़ कर लिया है देखा जाये तो वित्तीय वर्ष पूर्ण होने में 6 माह बचे है।
ऐनालिसिस ये बताता है कि कम्पनी इस समय लॉस में है कम्पनी का ROE देखे तो इस समय यह -2.08% पर है एक्सपर्ट यह आशा लगा रहे है कि 2024 में कम्पनी आपने लॉस को कवर करके प्रॉफिट में आ जायेगी।
यदि आप शेयर खरीदने जा रहें है और आप को कुछ भी नही पता है तो आप किसी भी स्टॉक का ऐनालिसिस में कम से कम इन तीन बातों को ध्यान रख सकते है
Tata Steel share market analysis में ध्यान रखने योग्य बातें –
- स्टॉंक का मार्केट कैप 5000 से ज्यादा होना चाहिए ।
- Debt Equity 0.5 से कम होना चाहिए ।
- Promoter Holding, FII,DII ऐ तीनो मिलकर 60% से अधिक होना चाहिए ।
नीचे दिये हुये key metrics को देखेगें यहॉ पर आपको कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 2.36% है और कम्पनी ने 2015 से 2024 तक लगातार अपने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड दे रही है।
शेयर होल्डिंग पेर्टन की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 33.19% की शेयर होल्डिंग है तथा रिटेर्ल्स के पास 22.97% है।
इसे भी पढे़ -TVS Credit Saathi : बिना इनकम प्रूफ के लोन कैसे प्राप्त करें?
Tata Steel Financial Analysis
Tata Steel Sector |
Public Company |
P/B Ratio |
2.11 |
Incorporate |
1907 |
Industry P/E |
24.21 |
Market Cap |
₹ 1,91870 Cr |
Debt Equity |
0.95 |
P/E Ratio |
-46.46 |
Face Value |
1 |
ROE |
-2.08 % |
Book Value |
72.44 |
Promoter Holding |
33.19% |
Div Yield |
2.36 |
52 Week High |
₹184.60 |
Net Worth (cr) |
92433 |
52 Week Low |
₹114.25 |
NSE Symbol |
TATASTEEL |
Tata Steel Share Price Returns
1 Day |
-0.31% |
1 Week |
-2.20% |
1 Month |
-0.84% |
1 Year |
17.92% |
5 Years |
346.89% |
All |
774.84% |
Shareholding Pattern
Promoters 33.19%
Retail 22.97%
Foreign institutions 20.32%
Other Domestic institutions 13.19%
Mutual Funds 10.32%
Tata steel share price target
Tata Steel price prediction के लिए नीचे चॉर्ट दिया गया है इस चॉर्ट के आधार पर Tata steel share price target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050 क्रमवार विस्तृत जानकारी भी दी गई है –
Tata Steel Share Price Target (Yearly) |
Target 1 |
Target 2 |
Tata Steel share price target 2024 | ₹138 |
₹170 |
Tata Steel share price target 2025 |
₹200 |
₹240 |
Tata Steel share price target 2030 |
₹465 |
₹517 |
Tata Steel share price target 2035 |
₹735 |
₹820 |
Tata Steel share price target 2040 |
₹910 |
₹1035 |
Tata Steel share price target 2050 |
₹1250 |
₹1420 |
tata steel share price target tomorrow
Minimum | Maximum |
136 | 145 |
Tata Steel share price target 2024
टाटा स्टील जो टाटा ग्रुप की एक कम्पनी है और कम्पनी का फन्डामेन्टल बहुत ही अच्छा है कम्पनी 26 देशो में manufacturing units को operate करती है तथा 50 देशो में व्यवसायिक रूप से काम कर रही है।
कम्पनी का मार्च 2024 में sales turnover/operating income 1,40,987.43 cr. और कम्पनी का Reserves total 1,36,445.05 Cr. जबकि जून 2024 में Tax के बाद Reported Profit 3,329.03 रहा है।
इस आधार पर अनुमान लगया जा सकता है कि Tata Steel share price Target 2024 का पहला टारगेट 159 और दुसरा टारगेट अधिकतम 170 के आसपास हो सकता है।
Year |
Tata Steel share price Target 2024 |
पहला टारगेट (2024) | ₹140 |
दुसरा टारगेट (2024) |
₹170 |
Tata Steel share price target 2025
टाटा स्टील कम्पनी में मजबूत मेनेजमेन्ट एवं एवं एक्सपर्ट फन्ड मेनेजर के साथ कम्पनी काम कर रही है यदि एक्सपर्ट की रेटिंग देखे तो एक्सपर्ट 81% रेटिंग खरीदने के लिए दे रहें है।
टाटा स्टील दुसरी सबसे बडी उत्पादक कम्पनी है जो मार्केट मे स्टील की मॉग को पूरा करने में सक्षम है जिस प्रकार विश्व में स्टील की मॉग तेज हुई है उस आधार पर टाटा स्टील के शेयर का प्राइज बढना सम्भव है।
Tata Steel share price target 2025 की बात करें तो 2025 में पहला टारगेट 200 एवं दुसरा टारगेट 240 होने की सम्भावना है ।
Year |
Tata Steel share price Target 2025 |
पहला टारगेट (2025) |
₹200 |
दुसरा टारगेट (2025) |
₹240 |
Tata Steel share price target 2030
यदि हम टाटा स्टील कम्पनी के शेयर होल्डिंग पैर्टन को देखे तो देखने में ये मिलता है कि Foreign institutions का शेयर 20.32% है जो कम्पनी के भरोसे को दर्शता है साथ Other Domestic institutions 13.19% की शेयर हिस्सेदारी है जो इसके मजबूत fundamental और कम्पनी की अच्छी स्थिति को बताता है इस आधार पर Tata Steel share price target 2030 में पहला टारगेट 465 एवं दुसरा टारगेट 517 हो सकता है ।
Year |
Tata Steel share price Target 2030 |
पहला टारगेट (2030) |
₹465 |
दुसरा टारगेट (2030) |
₹517 |
Tata Steel share price target 2035
Year |
Tata Steel share price Target 2035 |
पहला टारगेट (2035) |
₹735 |
दुसरा टारगेट (2035) |
₹820 |
Tata Steel share price target 2040
कम्पनी ने 308.64% का रिर्टन पिछले 5 साल में दिया है अगर इस ग्रोथ पर नजर रखे तो आने वाले समय में निवेशको की बल्ले बल्ले हो सकती है इसका मुख्य कारण कम्पनी आने वाले समय में बहुत से नये जॉइ्ंट वेंचर पर काम कर रही है और नये प्रोजेक्ट पर प्लान भी कर सकती है। इस स्थिति को देखते हुये एक्सपर्टस बताते है कि Tata Steel share price target 2040 में पहला टारगेट 910 एवं दुसरा टारगेट 1035 हो सकता है।
Year |
Tata Steel share price Target 2040 |
पहला टारगेट (2040) |
₹910 |
दुसरा टारगेट (2040) |
₹1035 |
Tata Steel share price target 2050
tata steel share price के लिए next target क्या रहने वाला है यह जानने के लिए Tata share price returns को देखेंगे तो शेयर लॉंच होने के बाद से अभी तक कुल 774.84% का returns कम्पनी ने दिया है जो कि बहुत अच्छा संकेत है टाटा स्टील शेयर के पूरे Financial analysis अध्ययन करने पर एक्सपर्ट ये बता रहें है कि लॉंग टर्म पर यह शेयर 2050 तक 1420 को छू सकता है । इस आधार पर Tata Steel share price target 2050 पहला टारगेट 1250 एवं दुसरा टारगेट 1420 रहने की सम्भावना है।
Year |
Tata Steel share price Target 2050 |
पहला टारगेट (2050) |
₹1250 |
दुसरा टारगेट (2050) |
₹1420 |
Risk in tata steel share price
यदि आप यह जानना चाहते है कि टाटा स्टील शेयर को खरीदने में कोई रिस्क तो नही है इसके लिए हमारी यह सलाह है कि आप अपने Financial Advisor से सलाह अवश्य लें ।
कम्पनी का Fundamental Analysis देखें तो, tata steel values के अनुसार कम्पनी ग्रोथ करती नजर आ रही है इस कम्पनी का सबसे बडा आधार टाटा ग्रुप है टाटा स्टील कम्पनी का Reserves total 1,36,445.05 Cr. है, वर्तमान में जरूर इसके शेयर में गिरावाट आई है।
किन्तु टाटा स्टील शेयर over all performance देखेंगें तो कम्पनी के ने शेयर 774.84% की ग्रोथ दी है इस आधार पर कहा जा सकता है कि इस शेयर में लॉन्ग टर्म में बेहतर रिजल्ट दे सकता है।
Tata Steel share Buy or Sell Recommendation
शेयर में हमेशा रिस्क फेक्टर कायम रहता है कम्पनी मजबूत मेनेजमेन्ट एवं एवं एक्सपर्ट फन्ड मेनेजर के साथ काम कर रही है यदि Tata Steel long term growth और टाटा स्टील शेयर के लिए एक्सपर्ट की रेटिंग देखे तो एक्सपर्ट 81% रेटिंग खरीदने के लिए दे रहें है जो की लॉंग टर्म इन्वेसटमेन्ट की ओर इशारा करता है।
विश्व की दुसरी सबसे बडी उत्पादक कम्पनी टाटा स्टील है जो मार्केट मे स्टील की मॉग को पूरा करने में सक्षम है जिस प्रकार विश्व में स्टील की मॉग तेज हुई है इसी प्रकार जब Tata Steel Market Trends देखें तो उस आधार पर टाटा स्टील के शेयर का प्राइज बढना सम्भव है।
फिर भी हम आपको सलाह देंगे की आप निवेश करने से पहले स्वयं से अध्ययन करने के साथ अपने फाइनेन्सियल एडवाईजर से सलाह जरूर लें।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने टाटा स्टील के शेयर का डिटेल में चर्चा की है टाटा स्टील कम्पनी बहुत पुरानी एवं जाना पहचाना नाम है यदि हम टाटा स्टील शेयर over all performance देखेंगें तो कम्पनी के ने शेयर 774.84% की ग्रोथ और टाटा स्टील शेयर के लिए एक्सपर्ट की रेटिंग देखे तो एक्सपर्ट 81% रेटिंग खरीदने के लिए दे रहें है जो की लॉंग टर्म इन्वेसटमेन्ट की ओर इशारा करता है। शेयर में निवेश जोखिम का विषय है अत: निवेश करने से पहले अपने फाइनेन्सियल एडवाईजर से सलाह जरूर लें।
Disclaimer
यह आर्टिकल किसी प्रकार से शेयर खरीदने और बेचने का Recommendation नही करता है, किसी भी शेयर का projection में बहुत से Factors काम करते है जैसे – कम्पनी का Fundamentals, कम्पनी का Financial analysis, market position और ग्रोथ पोटेन्शियल। किन्तु मार्केट की वास्ताविक स्थिति अलग हो सकती है चुंकि शेयर में निवेश जाखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले फाइनेन्सियल एडवाईजर की सलाह जरूर लें। और अपने स्वविवेक से निवेश करें। यह आर्टिकल आपको केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है हम भविष्य की किसी भी स्थिति का दावा नही करते है।
इसे भी पढे़
FAQ
Q.1- 2025 में टाटा स्टील का लक्ष्य क्या है ?
Ans. Tata Steel share price target 2025 की बात करें तो 2025 में पहला टारगेट 200 एवं दुसरा टारगेट 240 होने की सम्भावना है ।
Q.2- 2030 में टाटा स्टील का शेयर प्राइस क्या होगा?
Ans. टाटा स्टील कम्पनी के शेयर होल्डिंग पैर्टन को देखे तो देखने में ये मिलता है कि Foreign institutions का शेयर 20.32% है जो कम्पनी के भरोसे को दर्शता है साथ Other Domestic institutions 13.19% की शेयर हिस्सेदारी है जो इसके मजबूत fundamental और कम्पनी की अच्छी स्थिति को बताता है इस आधार पर Tata Steel share price target 2030 में पहला टारगेट 465 एवं दुसरा टारगेट 517 हो सकता है ।
Q.3- टाटा स्टील कंपनी कितने देशों में कार्यरत है?
Ans. टाटा स्टील कम्पनी 26 देशो में काम कर रही है।
Q.4- टाटा स्टील के शेयर क्यों गिर रहे हैं?
Ans. Internetional Market में मंदी एवं स्टील के क्षेत्र में नये प्रतिद्वंदी तथा स्टील की मॉंग कम होने के कारण साथ ही कम्पनी द्वारा डिविडेन्ड ती था कम्पनी की रेटिंग कम होना इन सभी का असर है।
Aapki jankari bahi umda hai . TATA Steel Tata group ki co. hai jiska fundamental aur management dono bahut hi majbut hai is stock me growth honi hi hai.