Last updated on January 13th, 2025 at 04:24 pm
LIC Share Price Target: सोमवार, 05 फरवरी, 2024 को पहली बार को भारत की सबसे बड़ी बीमा कम्पनी lic ka share 1,000 रुपये के स्तर को पार करके सर्वकालिक नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। आज बीएसई पर एलआईसी का शेयर 1,000.35 रुपये पर बंद हुआ।
आज हम इस लेख के द्वारा LIC Share Price Target 2024 के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।
इस लेख के द्वारा हम ये पता करेंगें की इस वर्ष 2024 में लाइफ इंश्योरेंस यानी की जीवन बीमा क्षेत्र से जुड़ी हुई इस कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है बहुत सारे निवेशक बेहतर रिटर्न इस दिग्गज बीमा कंपनी से पाने की उम्मीद लगाए हुए है।
LIC के बारे में जानकारी
1 सितंबर 1956 को Life Insurance Corporation of India की स्थापना हुई जिसे एलआईसी के नाम से भी जाना जाता है LIC पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व वाली देश की सबसे निवेशक कंपनी है।
LIC अपने ग्राहकों को जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, निवेश प्रबंधन और म्यूचुअल फंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है।
LIC की सहायक कंपनियां की बात करें तो यह इस प्रकार है – एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एलआईसी म्यूचुअल फंड, एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड, एलआईसी इंटरनेशनल, एलआईसी कार्ड सेवा ।
भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय भारत के महानगर मुंबई में स्थित है। LIC की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in है LIC की सभी सेवाओं का लाभ इस लिंक पर क्लिक करके उठा सकते है।
LIC के शेयरों की बढ़ती कीमतें और नए ऊँचाइयाँ
निवेशकों द्वारा अक्सर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को अपनी मस्त धीमी गति से चलने वाले हाथी जैसे बताया है, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी शेयर की कीमत को 2024 में नए ऊँचाइयों तक पहुँचा कर इसके बाजार मूल्य 7.24 लाख करोड़ रुपये की ऊँचाई को छू लिया है। इसके समकक्ष की अन्य कम्पनी आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस की बाजार मूल्य लगभग 7 लाख करोड़ रुपये लगभग रहा।
यदि हम भारत के सबसे किमती शेयरों की सूची को देखें तो इसमें, HDFC बैंक (10.72 लाख करोड़), TCS (15.1 लाख करोड़) और RIL (19.5 लाख करोड़) के पीछे अब LIC भी है। LIC के शेयर सूचीबद्ध प्रतिस्पर्धियों – SBI लाइफ (1.49 लाख करोड़) , HDFC लाइफ (1.3 लाख करोड़)और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (76,000 करोड़) के दोगुना हैं।
LIC के दिसंबर तिमाही आय की गिरावट के कारण उसके share price performance को बनाये रखने के लिए LIC का बोर्ड एक interim dividend (अंतरिम डिविडेंड) के भुगतान पर भी विचार कर सकता है ।
LIC Share Price Target 2024 in Hindi
सोमवार, 05 फरवरी, 2024 को पहली बार को भारत की सबसे बड़ी बीमा कम्पनी lic ka share 1,000 रुपये के स्तर को पार करके सर्वकालिक नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। आज बीएसई पर एलआईसी का शेयर 1,000.35 रुपये पर बंद हुआ।
एलआईसी के शेयर में पिछले 6 महीने और 1 साल में क्रमश: 52.01% और 66.98% तक उछल देखा गया। इसका कारोबार 64.27 करोड़ रुपये है और बाजार पूंजीकरण 6,32,721 करोड़ रुपये है जबकि एलआईसी के शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये है।
कई इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट की सम्भावना अनुसार अगर बात करें तो LIC Share Price Target 2024 in Hindi की तो वर्ष 2024 में एलआईसी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 1000 रूपए दिख रहा था जिसे इसने 05 फरवरी, 2024 को छू लिया है जबकि कंपनी का दूसरा शेयर प्राइस लगभग 1100 रुपए को छूता हुआ नजर आयेगा और आगे इसका संभावित लक्ष्य 1,200 रुपये और 1,400 रुपये के आसपास हो सकता है ।
LIC share price in future prediction in Hindi
LIC Share Price Target 2024 से निवेशकों के साथ ही ब्रोकरेज फर्म्स भी प्रसन्न हैं और आने वाले दिनों में एलआईसी के शेयर के भरपूर मुनाफा देने की भविष्यवाणी की है, बाजार पंडितों को उम्मीद है कि एलआईसी का शेयर अपने वर्तमान स्तर से 40 फीसदी से भी ज्यादा उछल सकता है ।
lic share price Target in future prediction 2024 में future prediction के अनुसार, lic share price का अनुमानित लक्ष्य निम्नलिखित है:
न्यूनतम लक्ष्य: 2024 में LIC के शेयर की कीमत ₹950 होनी चाहिए।
अधिकतम लक्ष्य: 2024 में LIC के शेयर की कीमत ₹1200 होनी चाहिए।
कंपनी के मजबूत मौलिकों और विकास की संभावनााऐ पर इन future prediction का आधार है। हमारे विश्लेषण के अनुसार, LIC के इन future prediction का आधार प्रबंधन के तहत धन्यवाद (AUM) की वार्षिक वृद्धि 12% की दर से होने की संभावना है, जो भारत में बीमा और निवेश उत्पादों की मांग में वृद्धि के कारण हो रही है।
कृपया ध्यान दें कि यह एक अनुमान है और यह वास्तविक परिणामों को प्रभावित करने वाली बाजार की स्थितियों को नहीं दर्शाता।
LIC Share Price Target 2024, 2025, 2030
Years | lic share price Target – पहला टारगेट | lic share price Target – दुसरा टारगेट |
2024 | 1000 | 1200 |
2025 | 1300 | 1500 |
2030 | 3100 | 3300 |
Disclaimer – आपको यह ध्यान में रखना है कि यह projection बहुत सारे factors जैसे – LIC’s fundamentals, market position, and growth potential को देखकर अनुमान लगाया गया है Actual market conditions अलग हो सकती है अपना निवेश करने से पहले जागरूक रहें एवं professional adviser से advice लेकर ही निवेश का विचार करें ।
इसे भी पढे – Bajaj Finance Share Price Target 2025-2026-2030-2040-2050 हिन्दी में Prediction
Frequently Asked Questions (FAQs)
What is the valuation of LIC’s shares?
LIC के शेयर का valuation वर्ष 2024 में अनुमान अनुसार 1100 तक हो सकती है । (सलाह – निवेश से पहले अपने professional advicer से advice लेकर ही निवेश का विचार करें )
What could be the share price target for LIC in 2025?
LIC के शेयर का valuation वर्ष 2025 में अनुमान अनुसार 1300 तक हो सकती है ।
What might be the share price target for LIC by 2030?
LIC के शेयर का valuation वर्ष 2025 में अनुमान अनुसार 3100 तक हो सकती है ।
What factors can impact LIC’s share price?
lic ka share price विभिन्न factors द्वारा influenced हो सकता है – market sentiment, regulatory developments including changes in interest rates, and the company’s financial performance
Is LIC a good investment for the long term?
LIC का strong market presence है और लोग इसे reliable investment option के रूप में देख रहें है मगर किसी भी निवेश से पहले बहुत गहराई से research कर लें या अपने professional advicer से advice लेकर ही निवेश का विचार करें क्योंकि शेयर बाजार जौमिख से भरा हुआ रास्ता है।
LIC Share Price Target – Conclusion
LIC Share Price Target के विषय में इस आर्टिकल में आपको जो जानकारी दी गई आपके निवेश के निर्णय में अन्य सूचनाओ के जैसे ही सहायक हो सकती है आप यहॅां तक है तो निश्चित ही यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा ऐसी ही सूचनओ एवं जानकारी पाने के लिए कमेन्ट बाक्स में अपने विचार के साथ हमसे जुड सकते है । आप से अनुरोध है कि हमारे उत्साहवर्धन के लिए इसे शेयर अवश्य करें जिससे हम ऐसी ही जानकारी आपके लिए लाते रहें।
Disclamer – आपको यह ध्यान में रखना है कि यह projection बहुत सारे factors जैसे – LIC’s fundamentals, market position, and growth potential को देखकर अनुमान लगाया गया है Actual market conditions अलग हो सकती है अपना निवेश करने से पहले जागरूक रहें एवं professional advicer से advice लेकर ही निवेश का विचार करें अपने स्व विवेक से निवेश करने की सलाह है ।
Nice