Last updated on March 17th, 2025 at 11:27 pm
lava yuva 4 launch in india: लावा स्मार्टफोन कंपनी ने अपना नया 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, यह स्मार्टफोन अब तक का सबसे कम कीमत वाला मोबाइल होने वाला है, दोस्तों अगर आप भी कम कीमत में 5जी स्मार्टफोन देख रहे हैं, तो लावा भारतीय multinational technology कंपनी ने, लावा युवा 4 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो बहुत ही किफायती बजट 10,000 रुपये में मिलने वाला है
लावा कंपनी का यह नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन 2024-2025 का बहुत सस्ता 5G मोबाइल होने वाला है, यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन 4GB रैम प्लस 64GB स्टोरेज और 4GB रैम प्लस 128 GB स्टोरेज मॉडल में मिलने वाला है,आइए मोबाइल की स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में जानते हैं।
lava yuva 4 launch in india
लावा कम्पनी ने अपना नया स्मार्टफोन lava yuva 4 के नाम से भारत में 28.11.2024 को india में लॉंच किया था यह स्मार्टफोन आपको Lava store पर उपलब्ध है और आप इसे अपने निकट के बाजार से भी खरीद सकते है यदि आपको कुछ आफर के साथ ऑनलाईन खरीदना चाहते है तो अमेजन एवं फ्लिपकार्ट बेहतर ऑपशन हो सकता है ।
Lava Yuva 4 डिस्प्ले और कलर वैरिएंट-
लावा भारतीय स्मार्टफोन कंपनी द्वारा लावा युवा 4 5G स्मार्टफोन 6.5 इंच की फुल एचडी AMOLED पंच होल Display दी गई है, जिसमें refresh रेट 90Hz है मोबाइल में अपेक्षित 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, Lava Yuva 4 मोबाइल में1600x 700 screen पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, साथ ही मोबाइल में आकर्षण आईफोन 16 का बैक डिजाइन दिया गया है।
लावा युवा 4 5G मोबाइल कंपनी ने तीन बेहतर कलर ऑप्शन दिए हैं, इसमें ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी पर्पल और ग्लॉसी ब्लैक कलर ऑप्शन दिए गए हैं।
Lava Yuva 4 5G specs:
Display | 6.5 Inches Punch hole Display |
Camera | 50MP+5MP Selfie -8MP |
Perfomence | Unisoc T-606 |
RAM | 4GB/6GB |
STORAGE | 64GB/128GB |
Battery | 5000 mAh 10W charger |
Lava Yuva 4 कैमरा क्वालिटी-
लावा युवा 4 का नया लॉन्च 5G मोबाइल कंपनी द्वारा डुअल कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है, इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेंसर डेप्थ कैमरा दिया गया है। साथ ही मोबाइल में सेल्फी फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल जूमिंग के लिए बेहतर होने वाला है, इस कैमरे में नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, स्लो मोशन मोड, प्रोफेशनल मोड जैसे फीचर मिलेंगे।

Lava Yuva 4 बैटरी और प्रोसेसर-
इस लावा युवा 4 का नया लॉन्च 5जी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा धांसू बैटरी बैकअप मिलने वाली है, इस मोबाइल में 5000mAh की दमदार बैटरी, और 10 वॉट का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो कंपनी के दावे के अनुसार 45 मिनट में मोबाइल को फोन चार्ज करने की क्षमता रखता है।
वहां लावा युवा 4 4जी स्मार्टफोन में मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में बात करें इसमें यूनिसोक टी-606 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉइड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है साथ ही mobile माली-जी57 MC2 CPU द्वारा संचालित है।
Lava Yuva 4 मोबाइल सभी सुविधाएँ-
नया लॉन्च लावा युवा 4 5G मोबाइल में कंपनी द्वारा काफी धाकड़ फीचर दिए गए हैं, मोबाइल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रो एचडी कार्ड स्लॉट यूएसबी टाइप सी पोर्ट है। हेडफोन जैक कनेक्टिविटी ब्लूटूथ 3.0 कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, जीपीएस ट्रैक सिस्टम, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट sensor, और 5G 4जी 2जी 3जी नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ मिलने वाला है।
LAVA YUVA 4 मोबाइल की कीमत-
लावा युवा 4 इस नए लॉन्च स्मार्टफोन में दो स्टोरेज कीमत वैरिएंट मिलने वाले हैं, जिससे मोबाइल की कीमत अलग-अलग होने वाली है, इस मोबाइल में 4GB रैम 64GB स्टोरेज वैरिएंट जिसकी कीमत सिर्फ ₹6,999 रुपये है। और इसका 4GB रेम 128GB स्टोरेज वैरिएंट है जिसकी कीमत ₹9,999 रुपये होने वाली है। हम आपको बता दें कि मोबाइल बहुत ही कम कीमत में लॉन्च हुआ है, मोबाइल की कीमत बहुत ही कम बजट फ्रेंडली होने है।
अगर आप मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो अमेज़न फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स स्टोर से मोबाइल को खरीद सकते हैं, मोबाइल की लॉन्चिंग डेट की बात करे, मोबाइल 28 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप कम बजट में स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा।मोबाइल की और जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
Conclusion- इस लेख में हमने आपको नया आगामी लॉन्च लावा युवा 4 5जी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्रदान की है, हमने मोबाइल के सभी फीचर स्टोरेज वैरिएंट और कीमत के बारे में बताया गया है।
Note- इस लेख में जो भी जानकारी आपको दी जा रही है वह इंटरनेट पर रिसर्च करके गहन अध्ययन करके आपको प्रदान की गई है, दी जानकारी पसंद आई तो यह आर्टिकल अपने दोस्तों को शेयर करें.
ये भी पढ़े-