Vivo V40e 5G – एक शानदार स्मार्टफोन आपके लिए !

Vivo V40e 5G Review-Feature-Price in Hindi: वीवो कम्‍पनी ने 25 सितम्‍बर को भारत में अपना एक और 5G स्‍मार्टफोन लॉंच कर दिया है यदि आप कम बजट वाला कोई भी अच्‍छा सा 5G smartphone खरीदने का प्‍लान कर रहें है तो थोडा रूक जाईये इस नवरात्रि 2 अक्‍टूबर से भारतीय बाजार में यह फोन आपके लिए उपलब्‍ध हो रहा है ।

भारतीय  बाजार में 5G स्‍मार्टफोन की बढती मॉंग को देखकर Vivo कम्‍पनी एक से बढकर एक नये फोन हर माह लॉंच कर रही है। यदि आप भी वीवो के नये  Fast true 5G स्‍मार्टफोन का इंतजार कर रहें है तो आपका  इंतजार 2 ऑक्‍टूबर को समाप्‍त हो जायेगा.

इस आर्टिकल में हम आपको Vivo V40e 5G स्‍मार्टफोन का specification, Feature , Price  के बारे में Review करके बतायेंगें तथा इस फोन के लाभ और उपयोग के बारे में भी विस्‍तार से चर्चा करेंगें –

Vivo V40e 5G launch Date in India

Vivo V40e 5G स्‍मार्टफोन भारत में 25 सितम्‍बर 2024 लॉंच कर दिया है जो भारतीय बाजार में ये Vivo Smartphone 2 अक्‍टूबर 2024 से आमेजन, फ्लिपकार्ट  व आफलाईन बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जायेगा।

Vivo V40e 5G – Key Feature

1. Stunning Camara

Vivo V40e 5G स्‍मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें  50MP का मुख्‍य कैमरा दिया गया है, SONYIMX882 प्राइमरी सेंसर लगा हुआ है जिसमें रात और दिन दोनों समय बेहतरीन फोटोग्राफी का आनन्‍द ले सकेंगें। इसके साथ ही इसमे 8MP का अल्‍ट्रा-वाइड लेंस वाला कैमरा दिया गया है जो आपको बेहतर शॉट्स लेने की सुविधा देता है। 

आपकी सेल्‍फी को शानदार बनाने के लिए इसमें 50 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटो क्वालिटी के लिए AI तकनीक का उपयोग करके विभिन्‍न मोड्स जैसे पोर्ट्रेट, नाइट मोड और पैनोरमा के द्वारा शानदार फोटो प्रदान करता है । इस स्‍मार्टफोन में आपको ऑप्टिकल स्‍टेबलाइजेशन OIS की सुविधा भी मिलती है।

2. Display and Design

Vivo के इस नई Vivo V40 Series का 5G स्मार्टफोन में **6.77 इंच** का FHD+  3D Curved AMOLED Display  आ रहा  हैं जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ  डिस्प्ले में HDR10+क्वालिटी दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 2392 x 1080 pixel है, इसमें आपको 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी.

वही अगर वीवो के इस Vivo V40 Series में Vivo V40e 5G विभिन्न रंगों में उपलब्ध है, जैसे कि रॉयल ब्रॉन्ज़ और मिंट ग्रीन, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं जो इस स्मार्टफोन में है देखने को मिल जाता है.यह वीवो का नया लुक आकर्षण डिजाइन कलर वेरिएंट और ऑप्शन में देखने को मिलेगा जो ग्राहको के लिए काफी स्टाइलिश लुक में देखने को मिलेगा। 

3. Performance

Vivo V40e 5G में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया  है, जो बेहतरीन Performance के लिए जाना जाता  है। इसमें 8GB RAM और 28GB/256GB स्टोरेज विकल्प उपलब्ध हैं, यदि आप RAM को Extend करना चाहते हैं तो आप इसे + 8 GB और Extend कर सकते है जिससे आप बिना किसी समस्‍या के अपने सभी ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। यह गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Perfect smartphone है।

4. Battery and Charging

अगर हम बात करें वीवो के इस नए स्मार्टफोन Vivo V40e 5G में बैटरी क्षमता की तो इसमें 5500 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी जिसमें चार्जिंग के लिए 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।जिससे मात्र कुछ मिनटों में आप अपने फोन को पर्याप्त चार्ज कर सकते हैं।

5. Software

Vivo V40e 5G Android 14 पर आधारित Funtouch OS के साथ आता है। यह यूजर फ्रेन्डिली इंटरफेस प्रदान करता है जिसका जो प्रयोग में आसान है। इसमें कई कस्टमाइजेशन विकल्प हैं, जिससे आप अपने फोन को अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं।

इसे भी पढे़ –Flipkart Big Billion Day Sale – Realme Narzo 70 Turbo में 2000 का भारी डिस्काउंट

इसे भी पढे़ – 5 best review of moto g64 5g: launch date in India, specification and price

Vivo V40e 5G Price in india

अगर वीवो के इस नई Vivo V40 Series के स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 2 स्टोरेज वैरिएंट   में अलग-अलग देखने को मिलेगी इस नए मोबाइल की कीमत  8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जिसकी कीमत ₹28,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज क्षमता वाला जिसकी कीमत ₹30,999 रुपये है। इस मोबाइल की बिक्री 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और आप इस मोबाइल को आप फ्लिपकार्ट अमेज़न ई-कॉमर्स स्टोर में खरीद सकते हैं

Vivo V40e 5G – offers

तो जैसा की दोस्तों हमने आपको बताया था कि मोबाइल में  भारी डिस्काउंट ऑफर भी देखने को मिलेगा, अभी अमेजन और फ्लिपकार्ट में बिग बिलियन डे सेल स्टार्ट हो गई हैं जिस से  मोबाइल की कीमत में आपको ₹1000 से ₹2000 तक का डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल जाएगा।

साथ ही इस स्मार्टफोन में फ्लिपकार्ट द्वारा  आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक कार्ड द्वारा  10% का instant डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल जाता है  और अगर आप स्मार्टफोन को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से online mobile खरीदारी करते हैं तो इसमें आपको ₹1000 का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। 

आप मोबाइल को बहुत ही कम कीमत ₹2000-₹3000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। 

Vivo की आधिकारी बेवसाईट पर भी बहुत सारे offer की सुविधा दी गई जहॉ पर आप Pre booking भी कर सकते है

Vivo की आधिकारी बेवसाईट पर  – Upto 6 Months No Cost EMI, Flat 10% Instant Discount.,Review and Win, 15 Days Replacement Policy   का Offerउपलब्‍ध है अधिक जानकारी के लिए आप यहाॅ पर क्लिक करें.

Vivo V40e 5G – EMI Option

दोस्तों अगर आप Vivo के इस नई Vivo V40 Series का 5G स्मार्टफोन  को EMI Option पर लेने का विचार करते हैं तो Vivo के इस स्मार्टफोन Vivo V40e 5G में आपको ईएमआई ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है और आप इस मोबाइल को सिर्फ ₹5000 जमा करके  ₹800 प्रतिमाह 12 महीने तक की किस्त का भुगतान करके अपना बना सकते हैं।

 साथ ही इस स्मार्टफोन में मोबाइल एक्सचेंज ऑफर भी देखने को मिल जाता है जिसे आप अपना पुराना मोबाइल एक्सचेंज करके नया मोबाइल ले सकते हैं ध्यान रहे यह आपके मोबाइल की स्थिति पर निर्भर है।इसकी और जानकारी के लिए आप वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Conclusion

Vivo V40e 5G एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जो सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। इस प्रकार, Vivo V40e 5G न केवल तकनीकी दृष्टि से उत्कृष्ट है, इसके साथ इसमें और बहुत सी विशेषताऐं है जैसे Fast True 5G Connectivityरात और दिन दोनों समय बेहतरीन फोटोग्राफी , यूजर फ्रेन्डिली इंटरफेस और 5500 mAh की पावरफुल बैटरी ,80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसे अन्‍य  स्‍मार्टफोन से बेहतर बनाते हैं। 

 इस मोबाइल की बिक्री 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और आप इस मोबाइल को आप आफलाईन या फ्लिपकार्ट, अमेज़न ई-कॉमर्स स्टोर से भी खरीद सकते हैं.

Vivo V40e 5G के बारे में सामान्‍य प्रश्‍न (FAQs)

Vivo V40e 5G की कीमत क्‍या है ?

Ans.- Vivo V40e 5G मोबाईल की कीमत  8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में  ₹28,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज क्षमता वाला है उसकी कीमत ₹30,999 रुपये है। 

Ans. – Vivo V40e 5G स्‍मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें  50MP का मुख्‍य कैमरा दिया गया है, SONYIMX882 प्राइमरी सेंसर लगा हुआ है,साथ ही इसमे 8MP का अल्‍ट्रा-वाइड लेंस वाला कैमरा दिया गया है, तथा फ्रन्‍ट में 50MP का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है.

kiran

Hello friends, my name is Kiran , I am blogger with more than five years of experience in digital gadgets. I am the Writer of this blog and share all the information related upcomming Mobile,Car,Bike Review, News and Technology through taazaclick website.

View all posts by kiran

3 thoughts on “Vivo V40e 5G – एक शानदार स्मार्टफोन आपके लिए !”

Leave a Comment