oppo find x8 Pro: 9400 चिपसेट प्रोसेसर, AI telescope camera, 80W चार्जर वाटरप्रूफ IP69 फोन

Oppo find X8 Pro 5G: भारतीय बाजार में आ गया एक और नया 5G स्मार्टफोन अगर आप भी ओप्पो के मोबाइल को बहुत पसंद करते हैं, तो भारतीय बाजार में ओप्पो अपना नया oppo find x8 Pro 5G एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में देखने के मिलेंगे कंपनी ने oppo find x8 और oppo find x8 Pro 5G  भारतीय बाजार में पेश किया है,जो काफी अच्छी किफ़ायती कीमत में देखने को मिलेगा

ओप्पो के इस नए लॉन्चिंग 5G मोबाइल में काफी जबरदस्त का फ्लैगशिप कैमरा क्वालिटी मिलेगी, जिसमें AI telescope camera दिया गया है साथ ही मोबाइल में एक जबरदस्त प्रोसेसर, दमदार बैटरी, IP69, वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस, जैसे सभी फीचर, इसमें आपको देखने को मिलेंगे अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की फिराक में हैं, तो यह Mobile आपके लिए बेस्ट विकल्प होगा।

यह मोबाइल अमेज़न, फ्लिपकार्ट, Meeshu में 3 Disamber को बिक्री में देखने को मिलने वाला है, लॉन्च होते ही मोबाइल को खरीदने की की मांग अधिक होगी आइये जानते हैं oppo find x8 pro And Find X8 5g  मोबाइल में क्‍या खास है –

Oppo Find X8 Pro And Oppo Find X8  Spefication

  Display  6.78 inches (17.2Cm) LTPO Amoled/  6.59 Inches
  Camera  50MP+50MP+50MP+50MP Selfie: ( Triple camera +32MP ) AI telescope zoom
  Perfomance  Mediatek dimensity 9400 octa Core
  RAM  12GB/16GB
  STORAGE   256GB/512GB
  Battery  5910 mAh (80W+50W Wireless charger)

Oppo find X8 pro 5g डिस्प्ले

ओप्पो कंपनी द्वारा अपने नये 5G मोबाइल Oppo find X8 pro मे 6.78 इंच की  LTPO कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले प्रदान की गई है, इसमें आपको 1264 x 2780का पिक्सेल Resolution दिया गया है साथ ही मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, इसमें 240Hz की टच सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलने वाला है।

वही अगर हम ओप्पो फाइंड एक्स 8 5G मोबाइल की डिस्प्ले के बारे में बात करते हैं तो इसमें आपको 6.59 इंच का एमोलेड पैनल के साथ दिया गया है।इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलेगा।

वह ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो 5G And Oppo find X8 5g स्मार्टफोन में कलर ऑप्शन की बात करें इसमे आपको Space Black और Pearl white कलर ऑप्शन दिया गया है।

Oppo find X8 Pro 5G कैमरा

ओप्पो के नए लॉन्च स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो मोबाइल में चार कैमरे दिए गए हैं, 50MP वाइड एंगल और कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा 50MP टेली फोटो कैमरा और 50MP का 6X ऑप्टिकल  ज़ूमिंग कैमरा दिया गया है, जो शानदार Zoom आउट करता है,साथ ही सेल्फी के लिए शानदार 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें आप 4K फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। कैमरे में आपको 4K 1080fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी फीचर मिलता है, जो कैमरे को शानदार बनाता है।

ओप्पो फाइंड एक्स8 मोबाइल में कैमरा क्वालिटी मुख्य 50 मेगापिक्सल सोनी लाइट 700 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल सैमसंग अल्ट्रा व्हाइट कैमरा और 50 मेगापिक्सल सोनी लाइट 600 3X टैली फोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा शट अप मिलेगा डोनॉन डिवाइस में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ये भी देखिए-Samsung Galaxy S25 Ultra Launch in india

Oppo find X8 Pro 5G बैटरी और प्रोसेसर

नया लॉन्च ओप्पो find X8 प्रो 5जी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा धाकड़ 5910 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जिसमें चार्जिंग के लिए 80 वॉट का यूएसबी टाइप C केवल के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, साथ ही  मोबाइल में आपको 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। जो मोबाइल को सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है। Opoo Find X8 5G में बैटरी परफॉर्मेंस की बात की तो इसमें थोड़ा छोटा बैटरी पिकअप 5630mAh की बैटरी समान चार्जिंग के साथ मिलेगी।

वहीं अगर नया ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो स्मार्टफोन जिसमें मिल रहे प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आप को मीडिया टेक डाइमेंशन 9400 ऑक्टा कोर प्रोसेसर प्रदान किया गया है जो ColorOS एंड्रॉइड v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है, साथ ही इसमें  आपको 2.4GHz की प्रोसेसिंग स्पीड मिलती है, दोनों  मोबाइल में आपका प्रोसेसर एक सामान देखने को मिलता है।

Oppo Find X8 Pro
Oppo Find X8 Pro

Oppo find X8 Pro 5G फीचर

ओप्पो के नए लॉन्च 5G मोबाइल ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो मोबाइल में बहुत ही शानदार फीचर दिए गए हैं, इस मोबाइल में आपके इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G 4G,3G नेटवर्क सपोर्ट, डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, एलईडी फ्लैशलाइट, कैमरा पोर्ट्रेट मोड नाइट मोड स्लो मोशन मोड फीचर, यूएसबी टाइप सी, आईपी69 वॉटर और Dust  रेजिस्टेंस फीचर यह सभी Feature ओप्पो के इस नए मोबाइल में आपको देखने को मिलेंगे।

Oppo find X8 Pro 5G कीमत और स्‍टोरेज

oppo find x8 5g और oppo find x8 pro 5g मोबाइल के कीमत की बात करें तो इसमे कीमत और स्टोरेज वेरिएंट आपको अलग-अलग देखने को मिलेगा Oppo Find X8 प्रो 5G मोबाइल में आपको 16 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा जिसकी कीमत ₹99,999 रुपये होगी।

ओप्पो Find X8 5G स्मार्टफोन में दो 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज, जिसकी कीमत ₹69,999 रुपये है और 12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज वेरिएट मिलेगा जिसकी कीमत ₹79,999रुपये है, सेल में आते ही मोबाइल की कीमत आपको कमी देखने को मिल सकती है और आप इस मोबाइल खरीदना चाहते हैं,

तो आप नज़दीकी मोबाइल स्टोर से मोबाइल को खरीद सकते हैं।

अमेज़न फ्लिपकार्ट मोबाइल बिक्री तिथि

अमेज़न फ्लिपकार्ट मोबाइल बिक्री तिथि-

ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो 5जी मोबाइल  और ओप्पो फाइंड  X8 5G मोबाइल दोनो  वैरिएंट स्मार्टफोन  भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिए गए हैं अभी मोबाइल से pre order चालू हो गया है, अगर आप इस मोबाइल को खरीदना चाहते हैं, तो यह मोबाइल 3 दिसंबर को फ्लिपकार्ट, अमेज़न  मीशू जैसे ई-कॉमर्स स्टोर पर खरीदारी को मिलेंगे। और आने वाली मोबाइल की जानकारी के लिए मुझे फॉलो करें.

Conclusion-

इस लेख में हमने आपको नया लॉन्च ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो 5g स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्रदान की है, हमने आपके मोबाइल की सभी फीचर्स, स्टोरेज वेरी और कीमत और बिक्री की तारीख के बारे में बताया है।अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो हम कमेंट करें।

Note- इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट से रिसर्च करके आपको प्रदान की गई है। जानकारी मूल्यवान लगे तो शेयर करें

Also Read-Vivo V40e 5G – एक शानदार स्मार्टफोन आपके लिए !

FAQs

What is the price of Oppo find X8 in india?

oppo find x8 pro 5g मोबाइल के कीमत ₹99,999 रुपये एवं oppo find x8 5g ₹69,999 रुपये हो सकती है

How big is the Oppo find X8 Pro?

ओप्पो कंपनी द्वारा अपने नये 5G मोबाइल Oppo find X8 pro मे 6.78 इंच की  LTPO कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले प्रदान की गई है

kiran

Hello friends, my name is Kiran , I am blogger with more than five years of experience in digital gadgets. I am the Writer of this blog and share all the information related upcomming Mobile,Car,Bike Review, News and Technology through taazaclick website.

View all posts by kiran

Leave a Comment