Infinix Zero Flip 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन,कैमरा फीचर्स और रिव्यू

Infinix Zero Flip 5G– अगर आप भी फोल्डेबल स्मार्टफोन बहुत पसंद करते हैं, तो Infinix कंपनी ने नया प्रीमियम फोल्‍डेबल इनफिनिक्स Zero 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लाँच कर दिया है और अक्टूबर महीने में फ्लिपकार्ट, अमेज़न सेल में देखने को मिलेगा।  

Infinix Zero Flip स्मार्टफोन इनफिनिक्स कंपनी का पहला 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन में कंपनी ने जबरदस्त फीचर दिए हैं, इसमें आपको ऑप्टिकल स्टेबिलाइजेशन OIS कैमरा  साथ ही एक आकर्षण डिजाइन लुक देखने को मिलेगा इसमें आपको हाई स्टोरेज 16GB रैम 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही इसमें AI फोटो क्लिक कैमरा जेमिनी Technology मिलेगी, 

चलिए हम आपको इस आर्टिकल में आप जान पायेंगें की यह फोन आपके पैसे की पूरी वैल्‍यू देगा या नही? और फोन की भारत में कीमत इसके फीचर्स के साथ स्‍पैसिफिकेशन और रिब्‍यू की पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगें- 

Infinix Zero Flip 5G की भारत में कीमत

जब भी कोई नया 5जी स्मार्टफोन भारत के बाजार में लॉन्च होता है तो उसकी कीमत और स्टोरेज वेरिएंट में सबसे अधिक ध्यान दिया जाता है। इस Infinix Zero Flip 5G कीमत इसके स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर अलग अलग देखने को मिलेगी इसमें आपको 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अपेक्षित है ₹42,999 बताई जा रही है, और इसका टॉप प्रीमियम वेरिएंट 16 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत लगभाग 600 डॉलर यानि कि ₹50,183 देखने को मिल सकती है।

हालांकि Infinix Zero Flip 5G की कीमत फ्लिपकार्ट और अमेज़न  जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर वहां पर विभिन्न ऑफर्स और डिस्काउंट्स के कारण कुछ  अलग हो सकती है, क्योंकि समय-समय पर वहां पर विभिन्न ऑफर्स और डिस्काउंट्स मिलते रहते हैं।

फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर अक्सर फोन पर EMI और बैंक ऑफर्स आसान किश्तों में भी उपलब्ध होते हैं, इसके अलावा, कुछ बैंकों के साथ जुड़े कैशबैक ऑफर्स भी इस फोन को और किफायती बना सकते हैं।

Infinix Zero Flip 5G price, specifications, and review. Key features include a foldable design, AMOLED display, 50MP main camera with advanced features, 5G connectivity, and fast charging. A comprehensive review of its performance, camera quality, and overall value.

Infinix Zero Flip 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

 इस फोन के फीचर्स की बात करें तो, Infinix Zero Flip 5G का मुख्य आकर्षण इसका फोल्डेबल डिस्प्ले है, जो इसे अन्य फोनों से अलग करता है। आइए इसके प्रमुख फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं:

Infinix Zero Flip 5G डिस्प्ले:

Infinix के नए लॉन्च जीरो फ्लिप फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन में आपको डुअल डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है इसमें फ्लैट 6.9 इंच की फुल एचडी LTPO फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले प्रदान की गई है 

और साथ ही इसमें बाहर की तरफ कर्व 3.64 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है 

इसमें आपको 1056×1066 का पिक्सल रेजोल्यूशन भी दिया गया है, साथ ही डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रो भी दिया गया है। जिसका डिस्प्ले काफी पावरफुल है।

 इनफिनिक्स जीरो फ्लिप 5जी स्मार्टफोन में डिस्प्ले बेहद स्मूथ है और यूज़र्स को शानदार Viewing Experience देता है। 

यह फोन ड्यूरेबिलिटी के मामले में भी बेहद खास है। इस मोबाईल को कई बार फोल्ड और अनफोल्ड टेस्ट्स से गुज़ारा गया है, जिसमें इसके मजबूत हिंग और डिस्प्ले की गुणवत्‍ता का पता चला।

Infinix Zero Flip 5G प्रोसेसर:

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा प्रदान किया गया प्रोसेसर की बात करें तो इसमें काफी हाई क्वालिटी Media Tek Dimensity 8020 SoC चिपसेट का हाई प्रोसेसर प्रदान किया गया है, जो XOS 14.5 अपग्रेडेड और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचलित है।

Infinix Zero Flip 5G स्टोरेज:

8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ, यह फोन मल्टीटास्किंग और हेवी गेमिंग के लिए एक दमदार विकल्प है।

Zero Flip कैमरा:

 फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा जिसमें PDAF,OIS(ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) दिया गया है और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो शानदार फोटो क्वालिटी प्रदान करता है। 

इसके साथ इसमें प्राइमरी कैमरे और फ्रंट कैमरे दोनो से 4K@30/60fps, 1080P@30/60fps क्‍वालिटी का विडियो बना सकते है। AI ब्लॉग मोड और GoPro मोड कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है।

Infinix Flip 5G साउन्‍ड:

इस मोबाईल में स्‍टिरियों स्‍पीकर दिया गया है जो JBL system से लेस है।

इसे भी पढ़े – Vivo V40e 5G – एक शानदार स्मार्टफोन आपके लिए !

Zero Flip 5G बैटरी:

Infinix कंपनी के  नये  फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा 4720 mAh की पावरफुल बैटरी प्रदान की गई है, साथ ही इस फोल्डेबल वाले स्मार्टफोन को चार्जिंग के लिए इसमें 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग  सपोर्ट देखने को मिल जाता है, 

और इसमें अतिरिक्त 10 वाट का वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जो मोबाइल को करीब आधे घंटे में फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है।

Infinix zero flip india launch:

अगर हम इनफिनिक्स के नए फोल्डेबल 5जी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट के बारे में बात करें तो infinix zero flip 17 october इंडिया मार्केट में launch हो रहा है 

और यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट अमेज़न ई-कॉमर्स ऑनलाइन स्टोर पर देखने को मिलेगा आप वहां से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।मोबाइल के बारे में और जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं। 

Infinix Zero Flip 5G price, specifications, and review. Key features include a foldable design, AMOLED display, 50MP main camera with advanced features, 5G connectivity, and fast charging. A comprehensive review of its performance, camera quality, and overall value.

Infinix zero flip 5g All Feature

Infinixके इस नए फोल्डेबल फ्लिप 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बतायें तो इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, हाइली टच सेंसिटिविटी फीचर,वाटर ड्रॉप टच फीचर, फेस लॉक, स्क्रीन लॉक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डायरेक्ट वाई-फाई कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, डुअल सिम इंडक्टर, कैमरा मीन, पोर्ट्रेट मोड नाइट मोड स्लो मोशन मोड फीचर, और 1.5k वीडियो क्‍वालिटी। 

इस फोन की खासियत जो धूल और पानी Resistance फ़ीचर के साथ ही इसमें इनफिनिक्स zero flip फोल्डेबल 5G  स्मार्टफोन में यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे लोकप्रिय ऐप के साथ गूगल जेमिनी तकनीक और AI Noise reduction जैसे फीचर्स भी देखने को  मिल जाते हैं.

FAQs

8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹42,999 और इसका टॉप प्रीमियम वेरिएंट 16 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत लगभाग ₹50,183 देखने को मिल सकती है।

Zero Flip फोन भारत में कब लाँच हो रहा है?

infinix zero flip 17 october इंडिया मार्केट में launch हो रहा है।

फ्लैट 6.9 इंच की फुल एचडी LTPO फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले,हाई क्वालिटी Media Tek Dimensity 8020 SoC चिपसेट,8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज, 50MP का प्राइमरी कैमरा जिसमें PDAF,OIS(ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा है,4720 mAh की पावरफुल बैटरी तथा 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग  सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

kiran

Hello friends, my name is Kiran , I am blogger with more than five years of experience in digital gadgets. I am the Writer of this blog and share all the information related upcomming Mobile,Car,Bike Review, News and Technology through taazaclick website.

View all posts by kiran

1 thought on “Infinix Zero Flip 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन,कैमरा फीचर्स और रिव्यू”

Leave a Comment