Hero Xpulse 421 Coming Soon india, 420cc Engine 40km mileage और मिलेंगे दमदार फीचर

Hero Xpulse 421: हीरो मोटर्स भारत में सबसे जानी-मानी मोटर्स कंपनी है जो एक से बढकर एक बाइक के नये मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करती है, हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल की अपनी नई बाइक हीरो एक्सप्लस 421 का कान्‍सेप्‍ट मॉडल “EICMA 2024” के ट्रेड शो में प्रर्दशन के लिये रखा । बाईक का स्‍केच देखकर लग रहा है कि यह बहुत ही शक्तिशाली बाईक होने वाली है

दोस्‍तो आपने जो थम्‍बनील देखा वह आने वाली Hero X Pulse 421 की टीजर इमेज है! हां आप बिल्‍कुल सही समझ रहें है यही है वही बडी Hero X pulse जिसका आपको लम्‍बे समय से इंतजार है।

दोस्तों अगर आप भी एक एडवेंचर ट्रैकिंग शानदार डिजाइनिंग बेहतर कॉन्सेप्ट वाली बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस बाइक के स्पेसिफिकेशन को जरूर पूरा पढना चाहिये-


WhatsApp Group


Join Now

Telegram Group


Join Now

Instagram Group


Join Now

Hero Xpulse 421 Concept

Hero Xpulse 421 बाइक का क्‍ले मॉडल और स्‍केचेज MT 15 और XMr 250 जैसी बाइक के मुकाबले एक बेहतर डिजाइन और आकर्षण लुक के साथ देखने को मिलेगी, यह बाइक नौजवानों और पहाड़ों की ट्रैकिंग एडवेंचर करने वालों के लिए सबसे बेहतरीन बाइक होने वाली है। हीरो एक्सप्लस 421 बाइक हीरो कंपनी की तरफ से ग्राहकों और sport खिलाड़ियों को बाइक कलेक्शन में एक और बेहतरीन बाईक शामिल होगी,

इस बाईक का लुक एडवेंचर  टूरिंग मोटरसाइकिल की तरह होगा जिसमें ऑफ रोड बाइक्‍स के फिचर्स भी देखने को मिलेंगें। Hero का इरादा हमेशा “Win on Sunday, Sell on Monday” रहा है और वे इस दिशा में काफी सफल रहें हैं। Hero कम्‍पनी FIM वर्ल्‍ड क्रॉस कंट्री चैंपियन रॉस ब्रांच की जीत के साथ आगे बढा, और Hero 450 Rally बाइक के साथ चैम्पियनशिप जीती। अब इस जीत को जारी रखने का पूरा दामोदार Hero X Pulse 421  पर रहेगा।

इसके साथ Hero ने Dark 2024 (annual off-road automobile racing event that takes pace in south America) में दुसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है इस साल वे एक कदम और आगे बढने का प्रयास करेगें जिसे पूरा करने में Hero X Pulse 421 सहायक होगी।

Hero Xpulse 421 bike
इंजन क्षमता420 सीसी का लिक्विड सिंगल सिलेंडर
पावर43 से 45 BHP
व्‍हील्‍सट्यूबलेस स्‍पोक
बाइक की कीमत240000, से 300000 रुपये अनुमानित कीमत
माइलेज30-40 किलोमीटर प्रति लीटर अनुमानित
कलररेड व्हाइट ब्लैक कलर वेरिएंट
टॉप स्पीड200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान कर सकती है
ब्रेकिंग सिस्टमडिस्‍क

Hero Xpulse 421 bike क्या है इंजन क्षमता

हीरो मोटर्स की नवीनतम अपडेटेड मॉडल बाइक Hero Xpulse 421 में कंपनी द्वारा काफी पावरफुल और उच्च क्षमता वाला इंजन देखने को मिलेगा। इस बाइक में 420 सीसी का लिक्विड सिंगल सिलेंडर इंजन होगा, और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी पावर 43 से 45 BHP के बीच में होगी

यह इंजन एक ट्यूबलर स्‍टील फ्रेम में सेट होगा,  जिसमें एक USD फोर्क और प्रीलोड एडजस्‍टेबल मोनोशाक लगा होगा और 21-18 इंच का सेटप रहेगा, लेकिन ट्यूबलेस स्‍पोक व्‍हील्‍स के बारे मे अभी कोई जानकारी नही है।

क्‍योंकि क्‍ले मॉडल और स्‍केचेज में ये साफ नजर नहीं दिख रहा है इसके अलावा ड्यूल पर्पज टायर्स, बॉक्‍स सेक्‍शन स्विंग आर्म और रेगुलर ब्रेक्‍स होगें।

Hero Xpulse 421 की लॉन्चिंग डेट

इस बाइक की लॉन्चिंग कब होगी? इसके लिए आपको ये बताना चाहेंगें की Hero Xpulse 421 lunch date के लिए अभी कोई भी specific timeline नही जारी की गई है उम्‍मीद है कि इस साल के अंत तक इस X pulse 421 की कुछ जानकारी हासिल कर पाएंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक 2025 के अन्‍त या 2026 के शुरूआती माह में लॉन्‍च हो सकती है

Hero Xpulse 421 बाइक की कीमत

अगर अब हम बात करें इस हीरो एक्सप्लस 421 बाइक की कीमत के बारे में तो इस स्पोर्टी एडवेंचर बाइक की कीमत 240000, से 300000 रुपये अनुमानित कीमत होने वाली है। यह  बाइक हीरो कंपनी के एक अपग्रेड मॉडल और ग्राहकों के लिए बेस्ट बाइक ऑप्शन भी होने वाली है।

Hero Xpulse 421 bike माइलेज क्या है

हीरो मोटोकॉर्प की यह  बाइक Xpulse 421  नया मॉडल हीरो कंपनी द्वारा एक बेहतर माइलेज प्रदान करने वाली बाइक होने वाली है जो ग्रहकों को खुश करते हुए 30-40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी। इस बाइक में आपको 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान कर सकती है ऐसा अनुमान है, बाइक के इंजन क्षमता के अनुरूप बाइक 1 मिनट में टॉप स्पीड रेस पकडेगी?

Hero Xpulse 421 bike कलर

हीरो एक्सप्लस 421 बाइक में तीन बेहतर एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन देखने को इस बाइक में मिलने वाले हैं, रेड व्हाइट ब्लैक कलर वेरिएंट मिलने वाले हैं, जो बाइक को एक प्रीमियम लुक प्रदान करता है ।

Hero-Xpulse-421

Hero Xpulse 421 bike क्या है खास फीचर

हीरो कंपनी के स्‍केच से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नए मॉडल बाइक मे कंपनी द्वारा खास और बेहतर फीचर प्रदान किया गया है, इस बाइक में एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, बाइक के टायर में Disc ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान किया गया है। बाइक में मॉन्स्टर लेवल के ट्यूबलेस टायर प्रदान किए गए हैं, जो ट्रैकिंग और पथ्रिले रास्तो से नीपटने में सक्षम होगें,

हीरो एक्सप्लस 421 बाइक स्पोर्ट exclusive डिजाइन के साथ इसमें गोल हेडलाइट्स ब्रेक टेल लाइट, दो साइड इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार्जिंग पॉइंट, सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट मोड, एक सिंगल पीस सीट साइड माउंटेड एग्जॉस्ट फ्रंट मे यूएसडी फोर्क्स रियर मीन मोनोसोक, वायर स्पोक व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एक लंबी विंडस्क्रीन बाइक में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, और दोनों सिरों में डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलने वाला है ऐसी उम्‍मीद है?

बाइक में Rider MOD मिल जाते हैं, जिससे बाइक को आप किसी भी MOD में पूरी सुरक्षा के साथ चला सकते हैं। हीरो एक्सप्लस 421 बाइक में इस तरह बेहतर फीचर प्रदान करने वाली ।

अगर आप इस बाइक को खरीदने की बहुत इच्छा रखते हैं, तो आपको बाइक के आने तक का इंतजार करना पड़ेगा, बाइक के बारे में और डिटेल में जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको हीरो मोटर्स कंपनी की नई आने वाली लॉन्चिंग Hero Xpulse 421 बाइक के बारे में जानकारी दी है बाइक में मिलने वाले सभी फीचर्स। इंजन क्षमता और माइलेज के बारे में जानकारी प्रदान की गई है, अगर आपको आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई तो यह आर्टिकल अपने दोस्तों को शेयर करें।

Hero Xpulse 421 हीरो मोटर्स की सबसे नई लॉन्चिंग बाइक में से एक होने वाली है। अगर आप आने वाली बाइक और नई लॉन्चिंग बाइक के बारे में ऐसी ही जानकारी चाहते हैं तो हमें फॉलो करें।

Note- यह सारी जो भी जानकारी आपको प्रोवाइड की जा रही है वह सोशल मीडिया और इंटरनेट से रिसर्च करके हमारी वेबसाइट से एक आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से दी जा रही है।

Also read:

 

kiran

Hello friends, my name is Kiran , I am blogger with more than five years of experience in digital gadgets. I am the Writer of this blog and share all the information related upcomming Mobile,Car,Bike Review, News and Technology through taazaclick website.

View all posts by kiran

4 thoughts on “Hero Xpulse 421 Coming Soon india, 420cc Engine 40km mileage और मिलेंगे दमदार फीचर”

Leave a Comment