Flipkart Big Billion Day Sale – Realme Narzo 70 Turbo में 2000 का भारी डिस्काउंट

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, बेहतरीन खुशखबरियां जैसे कि आपको पता है Flipkart Big Billion Day Sale 2024, कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है और फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स स्टोर द्वारा सभी ग्राहकों को मोबाइल गैजेट्स नए नए 5जी स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी सामान बहुत ही सस्ते दामो में खरीद को मिलेगा।

और अगर बात की जाए भारतीय बाजार में 5जी मोबाइल की तो एक से एक नये 5जी मोबाइल, 5जी प्रीमियम मोबाइल भारतीय बाजार में लॉन्च किये जा रहे हैं। जो काफी कम कीमत में फ्लिपकार्ट में खरीद ने  को मिलेगा।

Flipkart Big Billion Day Sale

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल 27 सितंबर को शुरू होगी और इसके प्रीमियम सेल 26 सितंबर से शुरू हो जायेगी इस बीच आप काफी कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीद पाएंगे आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे  कि रियलमी कंपनी द्वारा नया रियलमी नार्ज़ो 70 टर्बो 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। 

जो काफी सस्ते दामो में डिस्काउंट ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट बिग बिलियन day सेल में मिलने वाला है अगर आप भी नए लॉन्चिंग 5G स्मार्टफोन के दीवाने हैं. तो यह 5जी मोबाइल पर आप ₹2000 की भारी छूट के साथ फ्लिपकार्ट के big billion Day  सेल में खरीद पाएंगे आइए जानते हैं, इसकी पूरी जानकारी-

Realme Narzo 70 turbo 5G Camera-

Realme के इस नए लॉन्च  Realme Narzo 70 टर्बो 5G स्मार्टफोन मुख्य आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें आपका मुख्य 50 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा और 2MP सेंसर पोट्रेट लेंस कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें आपकी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 1080fps फोटो क्वालिटी मिलेगी ।

वही इसमें 16MP कार फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें आपको पोट्रेट मोड नाइट मॉड प्रोफेशनल मॉड Slow  मोशन मोड जैसा सभी फीचर्स कैमरा में मिलेंगे।

Realme Narzo 70 Turbo 5G Specification –

 Display      6.67 Inches ( 16.94cm ) 

Camera      50MP+2MP front Camera 16MP 

Processor   MediaTek  Dimensity 7300 Energy Chipset 

RAM          6GB, 8GB, 12GB 

Storage   128GB/256GB

Battery   5000 mAh 

Colour   Turbo Yellow, Turbo Green, Turbo Purple,

Narzo 70 turbo display design, colour variant

Realme के नए लॉन्च स्मार्टफोन में कर्स्ड फ़्लैट डिस्प्ले डिज़ाइन देखने को मिलेगा इसमें आपको 6.67 inch की OLED ईस्पोर्ट्स fHD+डिस्प्ले दी गई है।1080x 2400 पिक्सेल है. वही इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। और पिक्चर ब्राइटनेस 2000 निट्स की दी गई है मोबाइल के टच सैंपलिंग दर  की बात करें इसमें 180Hz दिया गया है.

वहीं अगर हम रियलमी नार्ज़ो 70 टर्बो स्मार्टफोन में कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको 3 कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें टर्बो येलो, टर्बो ग्रीन टर्बो पर्पल तीन बेहतर कलर ऑप्शन क्या मोबाइल में देखने को मिलते हैं।

Realme Narzo 70 turbo battery, performance

Realme Narzo 70 टर्बो 5G स्मार्टफोन में बैटरी की बात करें इसमें आपको 5000 एमएएच की दमदार बैटरी क्षमता देखने को मिलती है, जिसमें आपको 45वाट का फास्ट टर्बो चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।जो रियलमी कंपनी के अनुमान मुताबिक  सिर्फ आधे घंटे में फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है।

वही अगर हम रियलमी के नए लॉन्च 5जी मोबाइल मैं दिए गए प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में हाई डाइमेंशन के साथ गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है।इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। जो रियलमी यूआई 5.0 एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है।जिसकी स्पीड 2.5GHz होने वाली है।

यह भी पढे़ – Vivo V40e 5G – एक शानदार स्मार्टफोन आपके लिए !

Realme Narzo 70 turbo स्मार्टफोन के फीचर्स-

तो अगर हम रियलमी के नए लॉन्च रियलमी 70 टर्बो 5जी स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन में काफी धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे इसमें आपको 5G +5G डुअल मोड नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगा।

 इसमें आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, लाइट सेंसर, फेस लॉक, स्क्रीन लॉक सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे, साथ ही मोबाइल में जीपीएस कनेक्टिविटी, नैनो कार्ड कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डायरेक्ट वाई-फाई कनेक्टिविटी एसडी कार्ड सपोर्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट  जैसे सभी फीचर्स स्मार्टफोन में देखने को मिलेंगे।

Realme Narzo 70 turbo 5G कीमत

Realme कंपनी के इस नए टर्बो 5G स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा 3 स्टोरेज कीमत वेरिएंट मुख्य मोबाइल पेश किया गया है। इसमें आपको मोबाईल में अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट क्षमता के अनुसार मिलेगा जिसकी कीमत अलग-अलग होगी,इसमें 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जिसकी कीमत 19,999 हैं और 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज हैं जिस्की  कीमत 20,999 है और इसका प्रीमियम मॉडल 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जिसकी कीमत 24,999 होने वाली है।

बिग बिलियन डे में डिस्काउंट ऑफर

मोबाइल में डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इस रियलमी नॉरज़ो टर्बो 5जी स्मार्टफोन में ₹2000 का भारी डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। इस मोबाइल में बिग बिलियन डे सेल पर 2000 रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

जिसे से रियलमी नॉरजो टर्बो 5जी स्मार्टफोन की सभी स्टोरेज वेरिएंट में 2000 की छूट के साथ मोबाइल आपको ख़रीदने को  मिलने वाला है  6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,499 और 8GB/128GB स्टोरेज वाला 18,499, और 12GB/256GB स्टोरेज वाला 23,999 रुपये की कीमत में मिलेगा ।

साथ ही मोबाइल में आप को फ्लिपकार्ट की तरफ से बैंक ऑफर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ICICI बैंक कार्ड और एक्सिस बैंक कार्ड द्वारा  फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ख़रीदारी पर ₹1000 रुपये   का डिस्काउंट ऑफर, मिलेगा जिससे  मोबाइल को  आप और भी कम कीमत खरीद पाएंगे ।

मोबाइल में और डिस्काउंट ऑफर की जानकारी आप फ्लिपकार्ट के ऑफिशियल स्टोर पर जाकर चेक कर सकते हैं।और बिग बिलियन Day सेल पर कम कीमत में मोबाइल को अपना बना सकते है

Flipkart Big Billion Day Sale 2024

EMI OPTION

ऑफर के साथ मोबाइल खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट में आपको ईएमआई का विकल्प भी देखने को मिलेगा, जिसमें आप मोबाइल को सिर्फ ₹5000 जमा करके अपना बना सकते हैं, कुछ आसान किस्तों का भुगतान करके आप सिर्फ ₹844 रुपये प्रतिमाह 12 महीने के लिए ईएमआई प्लान चुन सकते हैं, और इस मोबाइल को अपना बना सकते हैं।

साथी मोबाइल में आपका मोबाइल एक्सचेंज ऑफर भी देखने को मिल जाता है चाहे आपके मोबाइल की सही स्थिति पर निर्भर करता है, जैसे मोबाइल एक्सचेंज करके आप मोबाइल को और भी कम कीमत में ख़रीद सकते हैं.

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Flipkart Big Billion Day Sale 2024 में Realme कंपनी के नए लॉन्च Realme Narzo 70 टर्बो 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्रदान की है हमने आपको मोबाइल के सभी फीचर डिस्काउंट ऑफर और फ्लिपकार्ट  पर  चल रहे बिग बिलियन day  बिक्री के बारे में जानकारी प्रदान की है, 

साथ ही मोबाइल ईएमआई विकल्प से लेकर खरीदारी तक की पूरी जानकारी, हमने आपको अपने इस आर्टिकल में प्रदान किया है, ताकि आप कम से कम कीमत में इस मोबाइल को प्राप्त कर सकें।

 

इसे भी पढे़ –
Gadgets under 500 on Amazon India

kiran

Hello friends, my name is Kiran , I am blogger with more than five years of experience in digital gadgets. I am the Writer of this blog and share all the information related upcomming Mobile,Car,Bike Review, News and Technology through taazaclick website.

View all posts by kiran

1 thought on “Flipkart Big Billion Day Sale – Realme Narzo 70 Turbo में 2000 का भारी डिस्काउंट”

Leave a Comment