Last updated on December 25th, 2024 at 10:24 pm
Itel India के सी.ई.ओ. अरिजीत तालपात्रा ने Icon 3 smartwatch के लॉंच पर बताया कि ‘’ हमारी प्राथमिकता ग्राहको की विविध आवश्यकता को समझ कर हम अपने नये उत्पादो के माध्यम से उनकी जीवनशैली को बिना रूकावट आगे बढाने की रहती है।
हमारी लगन एवं समर्पण आपको itel Icon 3 smartwatch में advanced technology और stylish design के साथ देखने को मिलेगा ।
वर्तमान समय में smartwatch में स्पष्ट डिस्प्ले और सहज नेविगेशन की आवश्यकता को देखते हुये हमने ऐसी smartwatch तैयार की है जो इन सभी आवश्यकताओ को पूरा करती है I
Icon 3 smartwatch में vibrant AMOLED display, improved Bluetooth calling और intuitive navigation को शामिल किया गया है ।
Table of Contents
itel Icon 3 Smartwatch price in India
इंडिया में itel Icon 3 को खरीदने के लिए आपका 24 मार्च का इंतजार खतम हो गया आज से अमेजन पर इसकी प्री बुकिंग शुरू हो रही है जो दिनांक 29 मार्च दोपाहर 12 बजे तक चलेगी।
इस प्री बुकिंग के लिए आपको इसकी कीमत 1699 रूपये चुकानी पडेगी । इसमे प्रथम 500 प्री बुकिंग वाले ग्राहको को 100 रूपये की अतिरिक्त छुट भी मिलेगी । साथ ही आपको यह वॉच तीन रंग शाइनी गोल्ड, मिडनाइट ब्लू एवं डार्क क्रोम में उपलब्ध रहेगी।
retail outlets पर भी यह घडी 24 मार्च से उपलब्ध हो जायेगी। इस स्मार्ट वॉच में 310mh बैटरी के साथ (OBluetooth calling में इसका दो दिन का standby time मिलता है कम्पनी इसमें लगभग 15 दिन के standby time को क्लेम करती है।
itel Icon 3 में तीन फिचर्स heart rate sensor, blood oxygen level tracking, and a female health tacker जैसे फिचर्स मिल रहें है।
itel Icon 3 specifications
इस स्मार्ट वॉच में 310mh बैटरी के साथ (OBluetooth calling में इसका दो दिन का standby time मिलता है कम्पनी इसमें लगभग 15 दिन के standby time को क्लेम करती है।
itel Icon 3 में तीन फिचर्स heart rate sensor, blood oxygen level tracking, and a female health tacker जैसे फिचर्स मिल रहें है
itel Icon 3 smartwatch specifications | |
Screen | 2.01-inch 2.5D AMOLED |
Brightness | 500 Nites |
Resolution | 240*296 |
Battery Capacity | 310 mAh |
watch frame | premium zinc alloy |
Watch Faces | 170+ |
Water Resistant | IP67 |
Sports Mode | 100+ |
Bluetooth | BT v5.3 Calling Smartwatch |
Colors | Midnight Blue, Dark Chrome, Shiny Gold |
Weight | Android 6.0+, IOS 12.0+ |
Warranty | 1 Year Service Warranty |
Design and display
itel Icon 3 की डिजाईन एप्पल कम्पनी की अल्ट्रा वॉच का एहसास कराती है। जिसमें premium zinc alloy का वॉच फ्रेम दिया गया है तथा इस वॉच के Sleek design* इसेअलग लूक दे रहा है ।
itel Icon 3 में दिये गये Midnight Blue, Dark Chrome, Shiny Gold कलर 2.01 इंच का rectangular dial design के साथ 2.5D AMOLED डिस्पले इसका प्रिमियम एहसास कराती है ।
itel Icon 3 में Always-On Display (AOD) फिचर्स के साथ इसमें 150 वॉच फेस का ऑप्शन भी दिया गया है।Sleek design*
Health and fitness features
आईकान 3 उन लोगो की विशेष पसंद बन रहा है जो running, cycling, yoga जैसी गतिविधियों में सलग्न है उन सभी को 24 hours की Monitoring प्रदान करता है।
इस वॉच में हेल्थ रिलेटेड सेन्सर दिये गये है इस वॉच का Health metrics SpO2 blood oxygen monitoring और heart rate tracking को आपकी कलाई तक पहुचा दिया है।
Bluetooth calling
itel Icon 3 वॉच में Single-chip Bluetooth calling का फंक्शन दिया गया है एवं navigation के लिए Functional Rotating Crown के साथ shortcut power side key का ऑप्शन effortlessly navigation की सुविधा प्रदान करता है।
Battery life
itel ICON 3 में 310 mAh बैटरी दी गई है जिसमें Bluetooth calling enable करने पर इसमें लगभग 2 दिन का standby time मिलता है इसके साथ 7 दिन तक उपयोग का समय प्रदान करता है जो अधिकतम 15 दिन का standby time हो सकता है।
इसे भी पढे – oneplus watch 2 review: वनप्लस वॉच 2 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 24,999 रुपये से शुरू
– 5 best reveiw of moto g64 5g: launch date in india, specification and price
Aapki ye janakri mujhe mera naya mobile lene me bahut madat ki hai thanks