oneplus watch 2 review: वनप्लस वॉच 2 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 24,999 रुपये से शुरू

oneplus watch का review : OnePlus ने MWC2024 (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) में अपनी दूसरी पीढ़ी की हाई-एंड स्मार्टवॉच, ‘’वनप्लस वॉच 2’’ को लॉन्च किया है। इस नई वॉच में बहुत कुछ नया है जैसे – latest WearOS software, बड़ा डिस्प्ले और बडी बैटरी जिसमे बैटरी लाइफ को बेहतर किया गया है और बहुत सारे स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं।

 भारतीय बाजार में oneplus watch 2 price लगभग 24999 रुपये रखी गई है और यह कई प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगी । आइए, विस्तार से oneplus watch का review करते है –

oneplus watch 2 price and lunch date in india

वनप्लस ने अपनी इस Latest oneplus watch 2  का सिर्फ एक ही वेरिएंट में निकाला है जो भारतीय बाजार में अलग अलग प्लेटफॉर्म पर मिलेगा जहाॅ इसकी  कीमत 24,999 रुपये तक होगी। 

यदि आप इसे लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक और OneCard के द्वारा आनलाईन पेमेंट करके खरींदेगें तो इसमें 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है।

 अब आपको बताते है कि oneplus watch 2 ग्राहको के लिए 4 मार्च दोपहर 12:00 बजे से उपलब्ध रहेगा। ग्राहको को बहुत से ऑफर भी मिल रहे है जिसमें 4 मार्च से 10 मार्च के बीच नो-कोस्ट EMI का लाभ प्रमुख बैंकों से 12 महीने के लिए और 11 मार्च से 31 मार्च के बीच 6 महीने के लिए ले सकते हैं।

Benefits

इसमें oneplus की तरफ से oneplus watch 2 की खरीदी पर कुछ अतिरिक्त Benefits भी दिया जा रहा है –

  • इसके लिए अपने Flagship device को Red Cable Club पर Link करने में ₹1000 का coupon (शर्ते लागू)
  • प्रत्येक खरीदी पर OnePlus Pioneer Shoulder Bag
  • first three orders पर Keyboard 81 Pro भी फ्री मिल सकता है (शर्ते लागू)
Oneplus 2 watch
Oneplus 2 watch

oneplus watch 2: specifications

Appearance

Chassis

Stainless steel

Strap

Fluororubber, stainless steel buckle

Wrist Circumference

140-210 mm

Bottom case

 

Plastic (PC/PC+glass fiber) with two-color injection molding

Dimensions

Length 47.0 Width 46.6*12.1mm

(Including PPG sensor 13.65mm)

Weight

About 49g (excluding wrist strap)

About 80g (including the wrist strap)

Screen

Screen

AMOLED, Screen Size1.43” (3.63cm), Screen Brightness-Default Maximum Brightness 600 nits

 Screen Resolution-466*466

Screen PPI-326PPI, Cover Plate-2.5D Sapphire Crystal

Battery life

Battery

500mAh

 

Smart Mode

Up to 100h

Heavy Use in Smart Mode

Up to 48h

Power Saver Mode

Up to 12 days

Fast Charging Time

60 minutes for 100% charge

Functions

Processor

Snapdragon W5 Gen 1

MCU

BES2700BP

Operating System

Wear OS 4 + RTOS

 

Memory

2GB RAM + 32GB ROM

4GB EMMC FOR RTOS

Wi-Fi

WiFi 5G/2.4G, support 802.11 a/b/g/n

Bluetooth

BT 5.0 and BLE, Profile support

HFP v1.6, HSP v1.2, A2DP v1.3, AVRCP v1.6 SPP v1.1 and later versions

GPS

Dual Frequency L1+L5

Beidou, GPS, Galileo, GLONASS, QZSS

NFC

Supported

Fitness Tracking

100+ sports modes, 6 types of automatic recognition (running, walking, cycling, swimming, rowing machine, elliptical machine)

Wellness Tracking

Sleep monitoring – Sleep stages (deep, light, REM, waking), sleep score, breathing rate, snoring risk assessment, daily sleep report, auto sleep detection

Health monitoring – Heart rate, high/low heart rate warning, resting heart rate, baseline heart rate

Sensors

Accelerometer, gyroscope, optical heart rate sensor, geomagnetic sensor, light sensor, barometer

Compatibility

Only supports smartphones with Android 8.0 or later, which should also have a GMS version of 23.45.23 and above. iOS and Android (Go edition) devices are not supported.

OnePlus Watch 2 : Features

वनप्लस वॉच 2 Google’s Wear OS 4 platform पर आधारित है इसमे colorful AMOLED sapphire crystal display दिया गया है, जो इसे खरोंच से बचाता है। इसे मजबूती प्रदान करने के लिए वॉच का चेसिस स्टेनलेस स्टील का दिया गया है जो लेटेस्ट MIL-STD-810H US मिलिट्री स्टैंडर्ड पर प्रमाणित भी है।

इन्ही कारणो से oneplus ने अपनी tagline “Never Settle” रखी है।

कंपनी का दावा है कि oneplus watch 2 IP68 रेटिंग तथा 5ATM वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है, जो इसे तैराकी के दौरान भी इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

वॉच में GPS सपोर्ट के साथ फिटनेस फीचर्स में बैडमिंटन, रनिंग, टेनिस, स्कीइंग आदि 100 से अधिक खेलों के लिए ट्रैकिंग मोड शामिल हैं। 

यूजर्स ग्राउंड कॉन्टेक्ट टाइम, ग्राउंड बैलेंस और VO2 मैक्स जैसे डेटा को भी ट्रैक करने के लिए रनिंग ट्रैकिंग मोड का उपयोग करके कर सकते हैं। 

oneplus watch 2 में एक विशेष सुविधा भी प्रदान की गई जिसमें स्लीप ट्रैकिंग एनालिसिस दिया गया है जो यूजर्स की गहरी नींद, हल्की नींद, REM और जागने के समय को ट्रैक कर सकता है, और स्लीप क्वालिटी स्कोर भी प्रदान करता है।

इसे भी पढे़-  Moto G24 Power – नये बेहतरीन फिचर्स के साथ : Check price in India

Conclusion:

OnePlus Watch 2 ने Indian market में बडे जोरशोर के साथ लॉंच हुई है। इसकी विशेषताएं और विनिर्देश के साथ,इस स्मार्टवॉच में उपभोक्ताओं को high-end tech experience देने के लिए इसके features and specification का बहुत बडा रोल है। OnePlus ने अपने users को impress करने के लिए price, positioning and launch offers को इस वॉच के साथ दिया है

https://www.youtube.com/embed/mSLEosTt7zI

Hello friends, my name is Kiran , I am journalist with more than five years of experience in digital journalism. I am the Writer of this blog and share all the information related Internet, Review, News and Technology through taazaclick website.

Leave a Comment