Moto G24 Power – नये बे‍हतरीन फिचर्स के साथ : Check price in India

भारत में मंगलवार को Moto G24 Power smartphone Motorola ने  यह फोन खरीदारो को ध्‍यान में रखकर बजट सेगमेन्‍ट में लॉन्‍च किया है  

In Short

9000 रूपये से कम कीमत में Motorola ने भारत में एक नया स्‍मार्ट फोन लॉन्‍च किया है। इसकी बिक्री 7 फरवरी से चालू होगी , फिलपकार्ट पर यह बैंक ऑफर और ईएमआई पर विशेष रूप से उपलब्‍ध होगा।

Moto G24 Power 6.6 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ यह स्‍मार्टफोन 6000 एमएच बैटरी के साथ Helio G85 chipset, and a 50-megapixel dual camera setup के साथ आ रहा है।

यदि आप इसे लेने के इच्‍छुक है तो आपको फरवरी के पहले सप्‍ताह का इंतजार करना होगा ।यदि ऑनलाईन लेना चाहते है तो आप इसे फिलिपकार्ट के माध्‍यम से भी खरीद सकेंगेंं।

Moto G24 Power price in India

मोटो जी 24 पावर को मोटोरोला ने दो बेरिएंट में लॉन्‍च किया है और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 9,999 रुपये है और 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है।

Sale starts on 7th February

फ्लिपकार्ट के माध्‍यम से भी 7 फरवरी दोपहर 12 बजे के बाद से खरीद सकते है, यह स्‍मार्टफोन  बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। इसमें अलग अलग बैंक के ऑफर के साथ ई.एम.आई. पर खरीद सकते है ।

Moto G24 Power: Specifications

display 6.6-inch HD+
refresh rate 90 Hz refresh rate
display 20:9 aspect ratio
weighs 197 grams
thick 8.99 mm thick
battery 6,000 mAh
camera 50MP rear camera
Primary Camera Features Dual Camera Setup: 50MP Main Camera (f/1.8 Aperture, 0.63um Pixel Size, Quad Pixel Technology for 1.28um, PDAF) + 2MP Macro Vision Camera (f/2.4 Aperture, 1.75um Pixel Size, Fixed Focus), Features: Night Vision, Portrait, Live Filters, Panorama, Pro Mode (W/ Long Exposure), Dual Capture, Photo Burst Shot, RAW Photo Output, Active Photos, Auto Smile Capture, Google Lens Integration, Spot Color, Shot Optimization, Auto Night Vision, HDR, Timer, Assistive Grid, Leveler, Watermark, Barcode Scanner
Operating System Android 14
Processor Brand MediaTek
Processor Type Helio G85
Processor Core Octa Core
Primary Clock Speed 2 GHz
Secondary Clock Speed 1.7 GHz
Operating Frequency 4G LTE: B1/B2/B3/B5/B7/B8/B20/B28/B38/B40/B41, 3G UMTS: B1/B2/B5/B8, 2G GSM: B2/B3/B5/B8
colors Ink Blue and Glacier Blue colors
#DikheMastChaleZabardast

IP52 rating के साथ यह बजट सिगमेन्‍ट का बेहतरीन फोन होने वाला है जो water-repellent design के साथ आयेगा ।

Moto G24 पावर में बेहतर ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर सिस्टम शामिल होगा जो आडियो के अनुभव को बेहतर बना देगा । फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0,वाईफाई 802.11ac, डुअल सिम स्लॉट, GPS, USB-C पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया जाएगा।

moto g24 power is 5g or not

moto g24 power यह बजट सिगमेंट का फोन जो जो केवल 4g को सर्पोट करता है ।

मोटो जी24 पावर के stylish design, premium finish, के कारण हाथ में अलग ही फील कराने वाला फोन होगा ।साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के सुरक्षित रूप से अनलॉक कर सकते है। यह 8.99 मिमी के साथ बहुत चिकना और पतला है और केवल 197 ग्राम के साथ हल्का फोन है।

Poco M4 5G Offer – 8GB रैम और 5000 mAh बैटरी पर भारी डिस्‍काउन्‍ट उठाये फायदे का लाभ (2024)

Motorola Edge 50 के बारे में अधिक जानकारी के यहॉ पर ‍‍देखें ।

Hello friends, my name is Kiran , I am journalist with more than five years of experience in digital journalism. I am the Writer of this blog and share all the information related Internet, Review, News and Technology through taazaclick website.

1 thought on “Moto G24 Power – नये बे‍हतरीन फिचर्स के साथ : Check price in India”

Leave a Comment