TVS Credit Saathi : भारत में डिजिटल क्रान्ति का सबसे बडा फायदा मध्यम गरीब एवं निम्नगरीब परिवारों को हो रहा है इसका सबसे बडा उदाहरण फोनपे, गुगलपे जैसे एप है जहॉं किसी भी प्रकार का छोटे से छोटा लेनदेन आसानी से किया जा सकता है लेकिन इन एप में KYC Verification जरूरी है ।
कई बार हमारे जीवन में आचानक आर्थिक संकट आ जाता है और ऐसी आपात स्थिति में KYC कराना पर्याप्त दस्तावेज न होने के कारण कठिन हो सकता है साथ ही इनकम प्रूफ या अन्य दस्तावेज तुरन्त न होना हमारे संकट के सामाधान में बाधक हो जाते है और पर्सनल लोन मिल पाना असम्भव हो जाता है
इसी समस्या का समाधान TVS Cradit Services Ltd ने अपने इस एप ‘’TVS Credit Saathi’’ लॉंच करके कर दिया है जो बिना इनकम फ्रूफ दिये आपको लोन प्रदान करता है।
आप ये सोच रहें होगें की ये TVS Credit Saathi है क्या, तो हम आपको बताते है कि TVS Credit Saathi एक डिजिटल प्लैटफार्म का App है जो आपको पर्सनल लोन की जटिलता से छुटकारा दिलाते हुये सरलता से तुरंत आपको लोन उपलब्ध कराता है।
आज आप लोग इस आर्टिकल में TVS Credit Saath App के बारे में विस्तार से जानेगें कि आप कैसे इस एप का उपयोग करके अपनी जरूरत को पूरा करते है साथ ही एप की चलाने की भी जानकारी प्रदान की जायेगी।
TVS Cradit Shanthi – एप के मुख्य फीचर्स
- लोन की जानकारी – यदि आप इस एप के माध्यम से नया लोन लेना चाहते है तो आप को लोन से सम्बंधित सभी जानकारी एप में ही मिल जायेगी जानकारी प्राप्त करने बाद आप एप पर ही सीधे आवेदन कर सकते है तथा लोन प्राप्त होने के बाद आप एप में ही अपने लोन की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही आप इस एप के माध्यम से पर्सनल लोन, आटो लोन, कन्ज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए लोन बडी आसानी से प्राप्त कर सकतें है।
- EMI का भुगतान – TVS Cradit Saathi एप के माध्यम से आप बिना किसी दिक्कत के आप अपनी EMI का भुगतान सरलता से कर सकते है इस एप की खासीयत यह भी है की ये आपको आटो-डेबिट का आप्शन प्रदान करता है EMI की ड्यू डेट में अपने आप आपके खाते राशि कट कर जमा हो जायेगी जिससे आपको बार बार EMI की तारीख याद रखने की समस्या नही होगी।इसके लिए आपको अपने खाते में EMI के बाराबर की राशि होना आवश्यक है।
- क्रेडिट स्कोर की जॉंच – वर्तमान समय में आपको लोन मिलेगा या नही इसको क्रेडिट स्कोर चेक करके तय किया जाता है अत: आपको यह पता होना चाहिए की आपका क्रेडिट स्कोर क्या है TVS Credit Saathi एप में आपको यह सुविधा प्रदान की गई है कि आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है ।
- FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) – TVS Credit Saathi एप के सम्बध या इस एप के माध्यम से लिऐ गये लोन के विषय में कोई शंका समाधान चाहते है तो आप एप में दिये गये FAQ में दिये गये उत्तर के माघ्यम से आप अपनी शंका का समाधान कर सकते है इस सेक्शन में आपको बहुत से प्रश्न एवं उनके उत्तर मिलेगें जिसे पढकर समझकर आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
- ग्राहक सहायता सुविधा – TVS Credit Saathi एप में ग्राहक सहायता सुविधा के तहत आपको 24*7 साहयता प्रदान की जाती है जिसके लिए एप पर TVS Credit Saathi Customer Care No. – 044-66-123456 नम्बर दिया गया है जिस पर कॉल कर सकते है, तथा TVS Credit Customer Care WhatsApp No +91 638-517-2692 भी दिया गया है।
- सुरक्षा – किसी भी डिजिटल एप मे सबसे जरूरी है व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा इस एप में किसी भी हितग्राही की जानकारी की गोपनीयता पर विशेष ध्यान रखा जाता है । यह एप आपकी व्यक्तिगत एवं वित्तीय जानकारी को पूर्णरूप से गोपनीय रखता है।
- इंस्टेंट लोन स्विकृति – TVS Credit Saathi एप में आपको इंस्टेंट लोन स्विकृत किया जाता है इसके लिए आपके दस्तावेज जैसे आपका आधार कार्ड एवं पेनकार्ड की जानकारी को आपके द्वारा सत्याापित कराया जाता है जिसके बाद आपको कुछ देर में लोन की स्वीकृति मिल जाती है।
- नवीनतम ऑफर एवं स्कीम- TVS Credit Saathi एप में आपको समय समय पर विभिन्न प्रकार के नवीनतमऑफर एपं स्कीम प्रदान की जाती है जिसका आप नियमानुसार लाभ उठा सकते है।
EMI कैलकुलेट करें
Calculation Result
Monthly EMI ₹ 0.00
Total Amount Payable ₹ 0.00 (Principal + Interest)
Principal Amount ₹ 0.00
Total Interest Payable ₹ 0.00
इसे भी पढे़ – Tata Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040
TVS Cradit Saathi App का उपयोग कैसे करें?
- एप डाउनलोड करें – TVS Credit Saathi एप को गूगल प्ले स्टोर या Apple App store से डाउनलोड किया जा सकता है आप इसे सबसे पहले अपने मोबाईल में डाउनलोड करके इंस्टाल करें ।
- एप में रजिस्ट्रेशन करें – इस एप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए TVS Cradit Saathi Login में आपको आपने मोबाईल नम्बर से रजिस्ट्रेशान करना है मोबाईल नम्बर फीड करने पर आपको एक OTP प्राप्त होगा इसे एप में भरकर confirm करें इसके बाद आप इस एप का उपयोग कर सकते हैं।
- फ्रोफाईल बनायें – रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको इस एप में अपना प्रोफाईल बनाना है प्रोफाईल में आप आपकी वित्तीय एवं व्यक्तिगत जानकारी भरें । सही जानकारी दर्ज होने के बाद यह आपके उपयोग के लिए अब पूर्णता: तैयार है।
- फाईनेंशियल सेवा का उपयोग – जब आप इस एप को खोलेगें तो आपको विभिन्न वित्तीय सेवाओ की जानकारी सामने दिखााई देगी आप अपनी जरूरत के आधार पर सेवाओ का लाभ उठा सकते है ।
TVS Credit Saathi App की विशेषताऐं
- बिना इनकम प्रूफ के लोन प्राप्त करना – बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओ से पर्सनल लोन लेना बहुत कठिन है क्योकि इन संस्थाओ में दस्तावेज और प्रक्रिया इतनी कठिन होती है कि लोन का मिलना लगभग असम्भव सा लगने लगता है ।
यदि आप सरलता से लोन प्राप्त करना चाहते है तो TVS Credit Saathi App एप के माध्यम से बिना इनकम प्रूफ के लोन प्राप्त करके किया जा सकता है इस एप में दस्तावेजो की जटिलता का बंधन खतम कर दिया है।
इस एप में केवल पेन कार्ड एवं आधार कार्ड की जानकारी भरकर पर्सनल लोन, आटो लोन, कन्ज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए लोन प्राप्त किया जा सकता है
- TVS Cradit Saathi एप NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) के रूप में RBI में दर्ज है जिसका आशय यह है कि यह सुरक्षित है जिसमें आपके सभी प्रकार की जानकारियों की गोपनीयता एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है।
- इस एप की रेटिंग 4.2 हैजो की बहुत अच्छी रेटिंग है जोकि इस एप को उपयोग करने वाले उपभोक्ताओ के संतुष्टिकरण को बाताती है साथ इसे अभी तक 10 मिलियन अधिक बार डाउनलोड किया गया है। जो यह बताता है कि यह एप बहुत ही लोगप्रिय एवं उपयोग में सरल है।
कैसे करें TVS Cradit Loan के लिए आवेदन?
TVS Cradit Saathi Loan के लिए आवेदन दो तरीके से किया जा सकता है
- आप इसके लिए https://www.tvscredit.com/ इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी देकर आप आपना आवेदन भर सकते है।
- दुसरा तरीका है TVS Cradit Saathi App को आप अपने मोबाईल में डाउनलोड करके इंस्टाल करने के उपरांत प्रोफाईल भरना होगा इसके बाद आप tvs credit saathi एप को login करके एप के डेस्बोर्ड पर पहुच जायेगें जहॉ पर आपको विभिन्न प्रकार के लोन के आपॅशन जैसे (personal loan, Two Wheeler Loan)को अपनी आवश्यकता के अनुसार भर कर आप लोन प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष
TVS Credit Saathi एप ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहॉ आप अपनी सभी वित्तीय आवश्यकताओं का सामाधान पा सकते हैं जहॉं आपको सभी प्रकार के लोन सरलता से मिल सकता है जैसे tvs credit preapproved personal loan ले सकते है और tvs credit card के लिए online apply कर सकते है यह आप के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
https://youtu.be/D4quSvwKU_U?si=N1tId20qZfZ9nwaE
FAQ
- TVS Cradit Saathi क्या है?
TVS Cradit Saathi एक मोबाईल एप्लिकेशन है जिसे TVS Cradit Services Ltd ने लॉंच किया है और इस एप के माध्यम से विविभन्न प्रकार के लोन इंस्टन्ट लिया जा सकता है ।
- TVS Credit loan कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
TVS Credit loan प्राप्त करने के दो तरीके है पहला आप TVS Cradit Saathi App को अपने मोबाईल में गुगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है इसे इंस्टॉल करके आवश्यक जानकारी भरने के बाद आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन ले सकते है । दुसरा तरीके के अनुसार TVS Credit loan के लिए आप tvs credit website https://www.tvscredit.com/ पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर आप आपने लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- TVS Credit Saathi App पर क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें?
tvs credit saathi एप में login करने के बाद बहुत सारेऑप्शन दिखाई देगें उसमें से क्रेडिट स्कोर चेक ऑप्शन को चयनित करके अपना स्कोर पता कर सकते है ।
- क्या यह एप सुरक्षित है ?
TVS Credit Saathi App पूर्णत: सुरक्षित है जिसमें जानकारी एन्क्रीप्शन के माध्यम से सुरक्षित रखाी जाती है ।
- क्या इस एप में EMI भुगतान की सुविधा उपलब्ध है ?
TVS Cradit Saathi app में में EMI भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है जिसमें ऑटो डेबिट का ऑप्शन चुन कर आप EMI Date की समस्या से मुक्त हो सकते है ।