Paytm Bank FAQs: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर जब से आरबीआई ने पाबंदी लगाई है तब से Paytm Payments Bank के ग्राहको में अफरा तफरी का माहौल है और उनके मन में अपने रूपये को लेकर कई सावाल खडे हो रहै हैं आज हम इस लेख में RBI किन संस्थाओं से सहयाेग मांगा और क्यों ये जानेंगें ।
Why Paytm Banned
इस पर आरबीआई द्वारा Paytm Payments Bank पर पाबंदी की घोषणा कर दी जिसका असर Paytm Bank के ग्राहको में देखने को मिल रहा है इससे बहुत बडा तबका प्रभावित होने की सम्भावना है।
Paytm Payments Bank -जानें क्या लगी पाबंदी
RBI को Paytm Payments Bank की आडिट रिर्पोट में गडबडी पाये जाने के कारण पता चला की Paytm Bank में नो-योर-कस्टमर (KYC) एवं मनी लॉन्ड्रिंग में गडबडियांं की जा रही है।
RBI ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के 35ए नियम के तहत पेटीएम पेमेंट बैंक पर एक्शन लिया । पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक 29 फरवरी के बाद में कोई भी क्रेडिट- डिपॉजिट, ट्रांजेक्शन, फास्ट टैग और ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
किन्तु पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहकों के खातोंं में शेष राशि को बिना किसी अनुमति के निकाल सकते हैं और ट्रांसफर कर सकतें है।
Paytm Bank FAQs:
Paytm Payments Bank FAQs: इस पूरे घटनाक्रम में पेटीएम बैक के ग्राहको द्वारा RBI के बनाये पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगाने के बाद पब्लिक के द्वारा आरबीआई से कई सवाल किया जा रहे थे।
RBI पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगाने के बाद पब्लिक के द्वारा आरबीआई से कई सवाल किया जा रहे थे।इसी बात को ध्यान में रखकर भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस की लिस्ट यानी FAQs जारी करने की बात कही थी।
इसके साथ ही बैंक के द्वारा उन सवालों का जवाब दिया जाएगा जिन्हें लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है। इस सम्बध में आरबींआई द्वारा Paytm Bank FAQs के लिए इन संस्थाओ से जैसे एनईटीसी, एनसीपीआई, यूपीआई और बीबीपीएस जैसे संस्थान की मदद लेने का प्रयास कर रही है
Poco M4 5G Offer – 8GB रैम और 5000 mAh बैटरी पर भारी डिस्काउन्ट उठाये फायदे का लाभ (2024)
Tata Curvv Launch Date In India & Price: Design, Engine, Features
February 5, 2024 by taazaclick.com